– लाखों कोयला मज़दूरों व भू-आश्रितों को अकारण प्रताड़ित कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की साज़िश का जताया अंदेशा
नागपुर :- कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के केंद्रीय अध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कोल इण्डिया के अधिकारियों द्वारा कोयला मज़दूरों तथा भू-आश्रितों को प्रताड़ित कर एक षड़यंत्र के तहत वर्तमान केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश के अंदेशे की ओर ध्यानाकर्षण कराया है।
शिवकुमार ने प्रधानमंत्री जी का राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11 के ख़िलाफ़ जबलपुर उच्च न्यायालय में दायर याचिका, वेकोलि में भू-आश्रितों की पदस्थापना नीति, वेकोलि अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप कर नियमों की अव्हेलना करना, खदानों को बिना वजह बंद करना, एक ही तरह के कई केस हारने के बाद भी वेकोलि के विधि विभाग द्वारा अपना व्यक्तिगत लाभ साधते हुए न्यायालय में कम्पनी के करोड़ों रुपये बर्बाद करना जैसे माध्यमों से कोयला कामगारों तथा भू-आश्रितों/किसानों को प्रताड़ित कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की ज़बरदस्त साज़िश व षड़यंत्र की ओर ध्यानाकर्षण कराया है।