पुणे में एयरफोर्स ‘एक्शन मोड’ में –
नागपुर- रक्षा मंत्रालय के रक्षा प्रतिष्ठानों भू-गिर्द निर्माणकार्य के लिए सख्त नियम-कानून कायदे हैं. एक बड़े विकास में, रक्षा मंत्रालय ने रक्षा प्रतिष्ठानों के 500 मीटर के भीतर स्थित निर्माणों पर प्रतिबंध हटा दिया है और स्पष्ट किया है कि केवल अत्यधिक संवेदनशील प्रतिष्ठानों के 50 मीटर के भीतर निर्माण के लिए स्थानीय सैन्य कमांडर से एनओसी की आवश्यकता होगी अमूमन देश भर में उक्त कानूनों का सख्ती से पालन हो रहा हैं परंतु हाल ही में नागपुर में स्तिथ DRDO के क्षेत्र सिविल लाईन के चारदीवारी के निकट हो रहे बिल्डिंग निर्माण के खिलाफ शिकायत की जाने की चर्चा चल रही है लेकिन नागपुर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का चुप्पी साधे बैठना कई सवाल खड़े कर रहा हैं ? राज्य का महत्वपूर्ण शहर पुणे में एयरफोर्स स्टेशन पुणे ने साई सत्यम पार्क वाघोली को नोटिस भेजा हैं.वहीं नागपुर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) चारदीवारी के निकट की विशालकाय इमारतों को संरक्षण दिया जाना,शहर में खासकर भवन निर्माण व्यवसाय क्षेत्रों में गर्मागर्म चर्चा का विषय बना हुआ हैं वह इसलिए भी कि इस निर्मित हो रही गगनचुंबी ईमारत के विकासक को राजनैतिक वर्दहस्त प्राप्त हैं.
पुणे के एयरफोर्स स्टेशन ने साई सत्यम पार्क