वेकोलि ने आईआईएम नागपुर के साथ किया एमओयू

नागपुर :-दिनांक 07 फरवरी, 2023 को वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने अपने अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु आईआईएम, नागपुर के साथ एमओयू किया। इस समझौते के अंतर्गत वेकोलि के विभिन्न स्तर के अधिकारियों को वर्ष 2023-24 में आईआईएम, नागपुर द्वारा कार्यकारी विकास प्रशिक्षण (Executive Development Program) प्रदान किया जायेगा। यह प्रशिक्षण आईआईएम, नागपुर के विशाल परिसर में आयोजित किया जाएगा। यहां वेकोलि के अधिकारियों को अपने प्रबंधकीय कौशल को निखारने के साथ ही कॉलेज-कैंपस जीवन को फिर से जीने का अवसर मिलेगा।

यह प्रशिक्षण वेकोलि के अधिकारियों में नेतृत्व के गुण, निर्णय लेने की क्षमता तथा जटिल कार्यों को समयानुसार पूर्ण करने जैसी योग्यताओं को अधिक विकासित करने पर केन्द्रित होगा। इस प्रशिक्षण से उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में वृद्धि एवं कार्यक्षमता में विस्तार होगा।

इस एमओयू पर वेकोलि की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पी. नरेन्द्र कुमार एवं आईआईएम, नागपुर के निदेशक भीमराया मैत्री ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार तथा निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार की प्रमुख उपस्थिति रही। यह समझौता ज्ञापन वेकोलि के नागपुर स्थित मुख्यालय में किया गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

WCL Signs MoU with IIM Nagpur

Wed Feb 8 , 2023
Nagpur :-WCL signed an MoU with IIM, Nagpur for imparting training to its executives on 7th February, 2023 at the company headquarters in Nagpur. General Manager (HRD), WCL Narendra Kumar and Director, IIM Nagpur  Biamaraya Maitrey signed the MoU in the presence of Chairman-Cum-Managing Director Manoj Kumar and Director (Personnel) Dr. Sanjay Kumar. The MoU has been entered into for […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com