काटोल – सामाजिक संस्था वीरा फाउंडेशन काटोल ने हाल ही में आंखों की जांच की और जरूरतमंदों को चश्मे का वितरण किया। इस दौरान कई जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चश्मे का लाभ मिला और नागरिकों ने संस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया. 364 जरूरतमंद लोगों को चश्मे बांटे गए।
पूर्व पं.स. सदस्य सौ निलीमताई ठाकरे तथा विशेष अतिथि सौ. कल्पनाताई वानखेड़े, सौ. शालू ताई वानखेड़े, सौ. शिल्पाताई मडके, सौ. वैशालीताई राउत, सौ. प्रियाताई गेडाम, श्रीमती कुसुमताई राउत, श्रीमती पर्वातबाई राउत, श्रीमती रेखाताई ठाकरे, श्रीमती विद्याताई तिडके, सौ. रेखाताई कडू, श्रीमती नलुताई धानोरकर आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव वृषभ वानखेड़े ने किया, जबकि कार्यक्रम की सफलता के लिए सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सुनीलदादा वडस्कर मौजूद रहे। तथा मान्यवर संचालक सर्वस्वी संजयजी उपासे , निलेश पेठे, अरविंदजी बाविस्कर , धनराज तुमडाम इन्होंने परिश्रम लिए।
श्री गजाननराव वानखेड़े, श्री उत्तमराव वानखेड़े, श्री अनूप राउत, श्री शुभम शेंडे, ग्राम विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणजी ठोंबरे सर, ओंकार प्रधान ने विशेष सहायता प्रदान की।