वेकोलि की एबी इनक्लाइन भूमिगत खदान फिर होगी शुरू

– वेकोलि एवं एक्सएनर्जीस माइंस प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एबी इनक्लाइन भूमिगत खदान में खनन कार्य प्रारंभ करने हेतु एग्रीमेंट

नागपूर :- नागपुर क्षेत्र की एबी इनक्लाइन भूमिगत खदान में खनन कार्य प्रारंभ करने हेतु आज दिनांक 22.02.2024 को वेकोलि एवं एक्सएनर्जीस माइंस प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एग्रीमेंट एक्सचेंज किया गया। इस एग्रीमेंट के अंतर्गत वेकोलि की बंद पड़ी एबी इनक्लाइन भूमिगत खदान में अब एक्सएनर्जीस माइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोयला खनन किया जाएगा।

वेकोलि मुख्यालय में, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित विशेष कार्यक्रम में, निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह तथा एक्सएनर्जीस माइंस प्रा. लिमिटेड के निदेशक शैलेन्द्र अग्रवाल के बीच एग्रीमेंट एक्सचेंज किया गया। इस एग्रीमेंट के तहत कार्य-प्रारंभ, पुनर्वास, विकास एवं संचालन का दायित्व एक्सएनर्जीस माइंस प्राइवेट लिमिटेड का होगा। यह एग्रीमेंट रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर, 25 वर्षों की अवधि के लिए किया गया है। इस अवधि में प्रस्तावित कुल कोयला उत्पादन 65.5 लाख टन है। एबी इनक्लाइन खदान से प्रति वर्ष 3 लाख टन कोयला उत्पादन अनुमानित है। एबी इनक्लाइन भूमिगत खदान वेकोलि की दूसरी खदान है जहाँ रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर खनन कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने आशा व्यक्त की कि एबी इनक्लाइन भूमिगत खदान जल्द ही राष्ट्र की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी।

इस कार्यक्रम में सीएमडी के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव, नागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक सुनील कुमार, महाप्रबंधक (सीएमसी) ए. पी. सिंह तथा एक्सएनर्जीस माइंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड गुरचरण सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अवसर विशेष पर वेकोलि एवं एक्सएनर्जीस के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राज्यपाल, केंद्रीय मंत्र्यांची राज्यातील आदिवासी विकासाबाबत आढावा बैठक संपन्न

Fri Feb 23 , 2024
मुंबई :- राज्यपाल रमेश बैस व केंद्रीय आदिवासी विकास राज्यमंत्री डॉ भारती पवार यांनी आज राजभवन मुंबई येथे केंद्रीय व राज्य शासनाच्या वरिष्ठ अधिकाऱ्यांची बैठक घेऊन राज्यात सुरु असलेल्या आदिवासी विकासाच्या केंद्रीय अर्थसहाय्यित योजनांच्या अंमलबजावणीचा आढावा घेतला. राज्य प्रशासनाकडून आदिवासी विकासाच्या विविध केंद्रीय अर्थसहाय्यित योजनांसाठी निर्धारित वेळेत प्रस्ताव पाठवले गेले नाही तर केंद्राकडून निधी प्राप्त होणार नाही. या साठी राज्याने […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com