वेकोलि ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस

नागपूर :- वेकोलि में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कंपनी के इंदोरा परिसर स्थित मैदान में आयोजित समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सुरक्षा परेड का निरीक्षण किया। आगे, उन्होंने टीम वेकोलि को संबोधित किया एवं उत्कृष्ट सुरक्षा कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए।

अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वेकोलि द्वारा इस वित्तीय वर्ष में किया गया कोयला उत्पादन, स्थापना से अब तक के किसी भी वित्तीय वर्ष में, इस अवधि के लिए, सर्वाधिक है। उन्होंने दिनांक 25.01.2025 की स्थिति को साझा करते हुए बताया कि वेकोलि ने कुल 51.21 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो गत वर्ष से 2.1% अधिक है। उन्होंने कहा कि वेकोलि ने कोयला प्रेषण एवं ओवरबर्डन में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।इस वित्तीय वर्ष में, 25.01.2025 तक, वेकोलि ने 54.21 मिलियन टन कोयला प्रेषण तथा 289.58 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन निष्कासन किया है। आगे अपने उद्बोधन में श्री द्विवेदी ने वर्ष भर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास जताया कि वेकोलि इस वित्तीय वर्ष का कोयला उत्पादन, प्रेषण एवं ओबी निष्कासन का लक्ष्य निश्चित ही पूर्ण करेगा।

समारोह में वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन) ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त/कार्मिक) बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आनंद प्रसाद, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष आभा द्विवेदी, उपाध्यक्ष इंदु सिंह एवं डॉ. सोनाली म्हेत्रे विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्य, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह में कंपनी के सभी क्षेत्रों ने भव्य और आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। माजरी क्षेत्र की झांकी को प्रथम, नागपुर क्षेत्र की झांकी को द्वितीय तथा पेंच एवं कन्हान क्षेत्र की संयुक्त झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

तोंडली येथील अंगणवाडीत माता सभा

Mon Jan 27 , 2025
अरोली :- येथून जवळच असलेल्या गट ग्रामपंचायत तोंडली अंतर्गत येणाऱ्या तोंडली येथील अंगणवाडीत नुकतीच माता सभा घेण्यात आली .याप्रसंगी आरंभ प्रशिक्षण देण्यात आले .यावेळी सरपंचा दर्शना बागडे, अंगणवाडी सेविका कल्पना वैद्य, कविता ठाकूर, आशा वर्कर दयावंती आस्वले, सी आर पी राजकुमारी सिंधू बोंद्रे, मेघा आस्वले, अनिता अस्वले सह गावातील महिला उपस्थित होत्या. Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!