वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ अर्थात एकादश ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ 16 से 22 जून 2023 को

गोवा :-हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ अर्थात एकादश ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ इस वर्ष 16 से 22 जून 2023 की कालावधि में श्री विद्यारिाज सभागृह, श्री रामनाथ देवस्थान, बांदोडा, फोंडा, गोवा में आयोजित किया गया है । आज तक हुए दस अधिवेशनों को प्रत्येक वर्ष मिलनेवाला प्रतिसाद बढता ही जा रहा है । इन अधिवेशनों से 25 राज्यों से 300 से भी अधिक हिन्दू संगठनें संगठित हुई हैं । इन अधिवेशनों की विशेषता यह है कि नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, बांग्लादेश से भी संत, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि, विचारक आदि इस अधिवेशन में सम्मिलित हुए हैं ।

आज भी प्रतिवर्ष लाखों हिन्दुओं को धोखा देकर धर्मांतरित किया जा रहा है । कश्मीर सहित देशभर के हिन्दुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, ‘लव जिहाद’के माध्यम से एक श्रद्धा के 35 टुकडे ही नहीं, अपितु सैकडों श्रद्धाओं को ‘दफन’ किया जा रहा है । कभी कलास्वतंत्रता के नाम पर चलचित्र (फिल्म), धारावाहिक, वेब सीरीज आदि के माध्यमों से हिन्दुओं के देवी-देवताओं की खिल्ली उडाई जाती, तो भारतीय अर्थव्यवस्था में रोडा अटकाने के लिए ‘हलाल अर्थव्यवस्था’ खडी कर हिन्दुओं को हलाल खाद्यपदार्थ लेने पर बाध्य किया जाता है । ‘श्रीरामचरितमानस’ जैसे ग्रंथ को ‘बकवास’ कहते हुए हिन्दुओं के धर्मग्रंथों का दहन किया जाता है, तो हिन्दुओं के मंदिरों को एवं प्रथा-परंपरा को सदैव ही लक्ष्य बनाया जाता है । इसीसे देशद्रोही एवं अलगाववादी आंदोलनों की उत्पत्ति हुई है । ऐसी सभी समस्याओं पर ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’, ही एकमेव उपाय है !

संवैधानिकदृष्टि से ‘भारत हिन्दू राष्ट्र बने’, ‘हिन्दू राष्ट्र संसद’ इन सूत्रों सहित विविध विषयों पर ‘पैनल डिस्कशन’, ‘भेंटवार्ता’, गुटचर्चा आदि द्वारा समान कृति कार्यक्रम निश्चित करना और हिन्दूओं के हित का प्रस्ताव सम्मत करना, ऐसा इस अधिवेशन का स्वरूप होगा । यह कार्य समाज तक पहुंचाना महत्त्वपूर्ण है । जो केवल आपके सहयोग से हो सकेगा । इस ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ अर्थात एकादश ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ के प्रसिद्धीपत्रक, लेख,वीडियो बाईट को व्यापक प्रसिद्धी दें, !

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

Central-Level Project Competition Organized by ISTE TGPCET Student Chapter

Mon Jun 12 , 2023
Nagpur :-The Indian Society of Technical Education (ISTE), TGPCET Student Chapter, organized a highly anticipated Central-Level Project Competition for students of TGPCET today at 12:00 noon at JRD TATA Hall. The event aimed to showcase the innovative projects developed by the students and provide them with a platform to demonstrate their technical skills. The program commenced with an inaugural ceremony […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com