नागपूर :- आज के स्पर्धात्मक युग में समय का उपयोग सही तरीके से करना बहुत आवश्यक हैं. ईसी दिशा में हर साल की तरह इस साल भी प्रहार ने बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने हेतु अलग अलग अनूठे साहसी शिबिरों का आयोजन किया हैं.
प्रहार साहसी शिबिर दी. १७ अप्रैल से दी. २३ अप्रैल, २४ अप्रैल से ३० अप्रैल व ०१ मई से दी. ०७ मई २०२३ तक आयोजित किये गए हैं. इन निवासी शिबिरों में बच्चो को घर के सुरक्षित दायरे से निकालकर खुद के दैनंदिन कार्य खुद ही करना साथ में अपनेही उम्र के बच्चो के साथ मिलजुल के रहना एवम बच्चो के अंदर छिपी हुई कला को सर्वसक्षम प्रस्तुत करना इन गुणों से अवगत किया जाता हैं. ९ से २५ साल के बच्चो के लिए आयोजित इस शिबिर में बच्चो को दौड़, व्यायाम, ओब्स्टेकल ट्रेनिंग, सामूहिक करवाई, व्यक्तिमत्व विकास इन विषयो पर जानकारी दी जाएगी. साथ में सामूहिक स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा और प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का समावेश रहेगा. यह शिबिर उमरेड रोड स्थित प्रहारगढ, प्रहार प्रशिक्षण केंद्र में दिया जायेगा.
सहासी शिबिर के बाद एडवांस कैंप के लिए बच्चों को सतपुड़ा ट्रैकिंग कैंप के लिए पचमढ़ी में लिया जाएगा यह जंगल भ्रमण कैंप दि. २४ अप्रैल से दी. ३0 अप्रैल २०२३ व २९ अप्रैल से दी. 0५ मई २०२३ इस कालावधि में आयोजित किया हैं. इस जंगल ट्रैकिंग कैंप में बच्चो को ट्रैकिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रासिंग, माउंटेनीरिंग इन प्रशिक्षणों से अवगत कराया जायेगा.
इन दोनों साहस और एडवांस शिबिरो के बाद हिमालय में स्नो लाइन तक ट्रैकिंग करवाने हेतु हिमालय भ्रमण कैंप का आयोजन दि. ०७ मई से १७ मई २०२३ व १७ मई से २८ मई २०२३ के दरम्यान धर्मशाला यहाँ किया गया है. १० साल से ऊपर के बच्चे इस हिमालय भ्रमण कैंप में हिस्सा ले सकते हैं. इस कैंप के लिए अंतिम तिथि १० अप्रैल रहेगी.
इच्छुक बच्चो, युवको एवम पालको से अनुरोध हैं की वे कृपया प्रहार के उपक्रम में शामिल होने हेतु प्रहार कार्यालय, ११४, वासुदेवलीला, पांडे ले-आऊट, खामला, नागपुर में हररोज सुबह ८ से शाम ८ बजे तक फोन नं. ९५५२६२५३२६, ७३५०७३०५५९ पर संपर्क करे.