केंद्रीय संयुक्त सचिव ने किया महा मेट्रो का दौरा

अन्य मेट्रो रेल परियोजना महा मेट्रो के कार्यों का अनुकरण करे : श्याम दुबे

नागपुर : आज भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार एवं निदेशक-महा मेट्रो श्याम दुबे ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया। महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित ने मेट्रो भवन में उनका स्वागत किया और उन्हें महा मेट्रो के नागपुर और पुणे रेल परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी । साथ ही बताया नासिक मेट्रो नियो महा मेट्रो द्वारा कार्यान्वित कि जा रही है, सेंट्रल रोड फंड परियोजना के तहत नई मुंबई, में सिडको मेट्रो रेल परियोजना की प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी प्रदान कि गई ।

इस अवसर पर (परियोजना ) महेश कुमार , निदेशक (परिचालन) सुनील माथुर , निदेशक (स्ट्रेटेजिक प्लानिंग ) अनिल कोकाटे , निदेशक ( वित्त ) हरिंदर पांडे के साथ वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । वीडियो कांफ्रोसिंग द्वारा पुणे मेट्रो रेल परियोजना निदेशक (संचालन)  अतुल गाडगिल, निदेशक (प्रणाली और संचालन) विनोद अग्रवाल, बैंगलोर मेट्रो रेल परियोजना निदेशक ढोके भी मुख्य रूप से शामिल हुए ।

श्याम दुबे ने महा मेट्रो द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजना की विस्तृत लेने के बाद समाधान व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि महा मेट्रो उक्त परियोजना को बहुत बेहतर तरीके से लागू कर रही है और परियोजना की शुरुआत में किए गए उपाय बहुत अच्छे हैं और उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि अन्य महानगरों को भी इसी तरीके से कार्य करना चाहिए । पुणे मेट्रो रेल परियोजना की उन्होंने विस्तृत जानकारी ली ।

श्याम दुबे ने जीरो माइल सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो यात्रा की । जीरो माइल फ्रीडम पार्क/मेट्रो स्टेशन, फुटाला झील में व्यूइंग गैलरी का अवलोकन कर मेट्रो स्टेशनों और आसपास के क्षेत्र में महामेट्रो द्वारा उपलब्ध कराए गए वाणिज्यिक क्षेत्र संपत्ति विकास का भी निरीक्षण किया ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अजनी चौकातील क्लॉक टॉवर सुरू

Sat Jul 23 , 2022
मनपा आयुक्तांचा पुढाकार : एचएमटी द्वारे विक्रमी वेळेत कठीण कार्य पूर्ण नागपूर : नागपूर शहराच्या सौंदर्यात भर घालणारे अजनी चौकातील क्लॉक टॉवर पुन्हा एकदा सुरू झाले आहे. मनपा आयुक्त तथा प्रशासक  राधाकृष्णन बी. यांनी घेतलेल्या पुढाकारामुळे कमी खर्चात आणि कमी वेळेत भारत सरकारच्या अखत्यारितील एचएमटी लि. कंपनीद्वारे क्लॉक टॉवर सुरू करण्यात यश आले आहे. २०१४ पासून बंद असलेली ही घडी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com