नागपूर :- जलमग्न नागपुर की जनता ने की मुआवज़े की माँग, नागपुर में शनिवार २० -२१ जुलाई की हुई भारी बारिश से नागपुर में गड्डी गोदाम, गोवा कालोनी, इंदौरा बेज़नबाग , मंगलवारी, खलासी लाइन, परदेसी मोहल्ला, मोहन नगर , लुम्बिनी नगर गौतम नगर, मुकुंदराव आम्बेडकर नगर , मेकोसाबाग , पंजाबी लाइन, सुदर्शन कालोनी , पंचमळी मोहल्ला, आदिवासी नगर खदान, धोबी मोहल्ला प्रभाग ९ में जलभराव हुआ अनेक बस्तियाँ जलमग्न हुई जिससे लोगो के खाने का उपयोग कि सामग्री भी ख़राब हुई ऐसी परिस्थिति में भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की सहायता ना मिलने से लोगो को भूखा ही सोना पड़ा इससे नाराज़ नागरिकों ने आज आमदार विकास ठाकरे के मार्गदर्शन में विवेक निकोसे , माजी नागरसेविका स्नेहा निकोसे के नेतृत्व में मँगलवारी मनपा कार्यालय का घेराव किया व परिसर का सर्वे कर जनता के नुकसान का निरीक्षण कर मुआवजा देणे की मांग की अशोक गराटे सहायक आयुक्त ने मनपा कर्मियो द्वारा निरीक्षण करणे के निर्देश दिये..
इस अवसर पर माजी नगरसेविका ने जल्द ही सर्वे निरीक्षण कर नुक़सान भरपाई ना मिलने व जनता को सहयोग ना करने पर तीव्र आंदोलन ज़िल्हाधिकारी कार्यकाल में करने की चेतावनी दी.
इस आंदोलन में विवेक निकोसे ,माजी नगरसेविका स्नेहा निकोसे, माज़ी नगरसेवक मनोज सांगोले, अभिषेक देवा उसरे, प्रशांत ऊके, जयंत टेम्भूरने, सूरज आवले,, ललित तिवारी, टिंकू कांबळे, जॉन जोसेफ, सुधीर कश्यप, कल्याणी धवले, मेघना सोंधिया, छाया शेंडे, वता काम्बडे, सूरज करवाड़े ,डेज़ी जोसेफ, सज्जाद शेख , ज़रीना क़ुरैशी आदि सैकड़ो नागरिकों ने आंदोलन किया.