– चर्चा है कि इन्हें रामटेक से लोकसभा उम्मीदवार भाजपा बना सकती है।
रामटेक :- राज्य में एनसीपी और शिवसेना की फूट बाद रामटेक लोकसभा क्षेत्र में मजबूत संगठन वाली भाजपा अपना उम्मीदवार उतारने हेतु प्रयासरत है। लेकिन पक्ष अंतर्गत सक्षम उम्मीदवार का तोटा होने के कारण उमरेड से कांग्रेस उम्मीदवार राजू पारवे पर भाजपा डोरे डाल रही है।
इस क्रम में एक स्थानीय कांग्रेस विधायक के सहयोग से राजू पारवे को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के लिए संदेशा भेजा गया। इसके बाद पारवे अभी अभी देवेंद्र फडणवीस के बंगले में प्रवेश किए।