तुमसर – आम आदमी पार्टी दिल्ली में जैसे तीसरी बार सरकार बन चुकी है व् पंजाबी , गोवा , उत्तर प्रदेश के आने वाले चुनाव पर भी आम आदमी पार्टी का जोर बढ़ रहा है लोग दिल्ली में हुए विकास की तरह सभी राज्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मदवारो को महत्व दे रहे है , दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने पुरे भारत के सभी राज्यों से बढ़कर सबसे अच्छा दिल्ली मोडल पेश किया है जिससे दिल्ली की जनता खुश है मुफ्त बिजली , मुफ्त शिक्षा , मुफ्त इलाज , शिक्षत और ईमानदार नेता के नेतृत्व दिल्ली सरकार पुरे भारत में एक उदाहरण के रूप में सामने आई है फ़िलहाल तुमसर तहसील भंडारा पर स्थानीय गरीब -बुजर्ग के साथ बिमा एजेंट के धोखादड़ी का मामला सामने आया सभी पीड़ित लोगो ने आम आदमी पार्टी कार्यालय पर इस संदर्भ पर सम्पर्क किया , नागपुर से विदर्भ संघटन मंत्री आकाश सपेलकर, नागपुर लीगल सेल अध्यक्ष छत्रपति शर्मा जी , रविंद्र जी गिडोडे ,मोरेश्वर उपासे , समीर पिल्लेवार जी ने विषय पर दखल किया और तुमसर तहसील जाकर विषय समझकर पीड़ितों की परेशानी समझी ग्रामीण पोलिस अधीक्षक को इस सन्दर्भ पर शिकायत दर्ज की। तुमसर तहसील के गरीब और बुजुर्ग लोगो ने आम आदमी पार्टी का सेवाभाव देखकर आप पार्टी से जुड़ने का निश्चय किया। सभी पदाधिकारियों ने पीड़ितों यह विश्वास दिलाया की आम आदमी पार्टी उन्हें न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेंगी ।
तुमसर तहसील काफी लोगो का आम आदमी पार्टी में प्रवेश
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com