नागपुर :- 6 फरवरी को स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर रविवार को सीनेटेक एंटरटेनमेंट एंड कराओके क्लब, आर्ट्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में लता दीदी को गीतों भारी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगीतमय श्रद्धांजलि का आयोजन सीनेटेक स्टूडियो में किया गया। दीप प्रज्वलन राजेश वसानी, मनोज ठक्कर, अशोक सांगानी, राजेश्री आनंद पुरोहित, रोहित शाह, मीता ठक्कर ने किया। कार्यक्रम की संकल्पना गुजराती लोहाणा समाज के संगीतप्रेमी राजेश वसानी ने साकार की। इस अवसर पर वसानी ने लता दीदी के साथ के कुछ अविस्मरणीय प्रसंगों को सभी के साथ साझा किया। एक से बढकर एक लता दीदी के गीत सोनाक्षी, विशा, गरिमा, तरु दीदी, शोभना मोदी, संगीता शाह, गौरव जैन, प्रतीक शाह, नीरज खंडेलवाल ने प्रस्तुत किये। बाल कलाकार दित्या, हर्षित ठक्कर ने लता दीदी के मधुर गीत गाकर सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर दर्शना ठक्कर, हियाना ठक्कर सहित अनेक लता दीदी के संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। मंच संचालन मनोज ठक्कर व आभार आनंद पुरोहित ने किया।
पुण्यतिथि पर दी लता दीदी को श्रद्धांजलि,साझा किए दीदी के साथ के अविस्मरणीय प्रसंग
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com