नागपुर :- श्रीकृष्ण हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय, कान्होलीबारा नागपुर में विदर्भ सेवा समिती नागपूर की और से पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष संवर्धन एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम लिया गया l सर्वप्रथम सरस्वती माता एवम् सावित्रीबाई फुले इनके फोटो के सामने अतिथियोंके हस्ते दीपप्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया l
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बापू शिक्षण संस्था के अध्यक्ष विनय धाबे, मुख्याध्यापिका कुकडे के साथ बापू शिक्षण संस्था के सदस्य डॉ. संतोष मोदी, डॉक्टर अरुण मानकर ,गजानन बावने, प्रशांत मानेकर जैन उपस्थित थे l विशेष अतिथि महाविर यूथ क्लब दक्षिण नागपूर के अध्यक्ष गौरव शहाकार, सीए लक्ष्मीकांत मुरारका, समाजसेवी लक्ष्मीकांत काकडे उपस्थित थे l अतिथियोंके हस्ते संस्था ओर स्कूल की और से पर्यावरण संरक्षण एवम् स्वस्थ जीवन हेतु महावीर युथ क्लब दक्षिण नागपुर की और से गत वर्ष 5000 वृक्ष लगाने का संकल्प लेकर उसे पूरा करने हेतू संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी गौरव शहाकार इनका सत्कार किया गया l इस अवसर पर छात्रोंको पर्यावरण संरक्षण एवम् वृक्षारोपण करने से तथा उसका जतन करने से मानवी जीवन पर स्वास्थ्य लाभ कैसा मिलता है उसकी जानकारी अधिवक्ता विनय धाबे, डॉक्टर संतोष मोदी, प्रशांत मानेकर जैन, डॉक्टर अरूण कडू इन्होंने मार्गदर्शन कर हर छात्र और छात्राओं ने एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया उसके लिए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना दी l
कार्यक्रमका प्रास्ताविक बुंडे सर, संचालन बावणे सर इन्होने किया l कार्यक्रम की सफलता के लिए ढूमणे, नवघरे, चलाख, उरकुडे,वाघमारे,नागरगोजे,कुनघाटकर,येलुरे,निमसडे, लोखंडे,श्रीरामे, डहाके , गुरणुळे,दुधबडे,येलूरे, फोफरे व मुन सर इन्होंने प्रयास किया आभार ढूमणे इन्होंने माना l