नागपुर :- राज्य में बुधवार 18 december 2024 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जायेगा. महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को जिला स्तर पर अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने के निर्देश दिए है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे जिया खान ने कहा की सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है की अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर शासकीय कार्यक्रम आयोजित कर अल्पसंख्यकों में उनके विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उनके अधिकारों के जागरूक करने पर जोर दिया जाये. प्यारे खान ने कहा की अल्पसंख्यकों के विकास और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए शासन बेहतर कार्य कर रहा है, लेकिन लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है. अल्पसंख्यक आयोग इसके लिए पूरी निष्ठां से काम कर रहा है.