हिंगना :-7 मार्च मंगलवार को शबे बराआत के उपलक्ष मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी वानाडोगरी हिंगना की ओर से फैज़ाने शबे बराआत तहकीके इसाले सवाब करेक्रम का आयोजन मुस्लिम कब्रस्तान ग्राउंड में इशा नमाज बाद रात 8.30 बजे से किया गया है। जिसमे मुकरीर खुसूसी उत्तर प्रदेश डोकम अमय शयाजादे मुशाहिले मिल्लत मुफ्ती शायान रजा खान और जेरे कयादत मुफ्ती ए महाराष्ट्र मुजतबा शरीफ खान अशहरी फाजिले बगदात, इमामवाड़ा मस्जिद के मौलाना मुहम्मद अब्दुर्रहमान, हाफिज़ व कारी इसराईल अशरफी तकरीर करेंगे। तकिया दरगाह मस्जिद के मौलाना कारी तन्वीर रज़ा हशमती करेक्रम का संचालन करेंगे। इस वक्त जामा मस्जिद हिंगणा के मौलाना जावेद अख्तर, हाफिज व कारी नाजिम रजा, सिद्दीकी मस्जिद के कारी मौलाना असलम रजा रिज़वी, नूरी मस्जिद महाजनवाडी के हाफिज व कारी गुलाम जिलानी, राजीवनगर मस्जिद के मौलाना रेहान रजा, आईशा मस्जिद सीआरपीएफ के मौलाना अफजल रजा अब्दाली, मौलाना बरकत अशरफी, दरगाह जामा मस्जिद के हाफिज व कारी अजमत रजा हशमती, मौलाना शहरे आलम, रजा मस्जिद राजूनगर के हाफिज व कारी मुनव्वर रजा, अमर नगर मस्जिद के हाफिज व कारी अख्लाक रजा आदि मौजूद रहेगें। करेक्रम के सफलतर्थ मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी वानाडोंगरी पदाधिकरी शेख अलीम महाजन, फिरोज शेख, शोएब महाजन, आरिफ महाजन, मुख्तार शेख, रियाज महाजन, फिरोज महाजन, दरगाह मस्जिद के वसीम आलवी, रेहान मुजावर, इमरान मुजावर, अनवर मुजावर, जमीरुल्ला मुजावर, सलाम महाजन, अमीर महाजन, सोहेल महाजन, रहमान महाजन, कलीम महाजन, शरीफ शेख आदि प्रयास कर रहे हैं।
हिंगना में आज तहकीके इसाले सवाब व फैज़ाने शबे बराआत मुस्लिम कब्रस्तान हिंगना की ओर से आयोजित
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com