‘टिप टिप बरसा पानी’ने श्रोताओं को रिझाया

नागपूर :-व्हर्सटाईल सिंगर्स ग्रूपद्वारा होली के उपलक्ष्य में आयोजित ‘टिप टिप बरसा पानी’ इस संगीतमय कार्यक्रम को रसिक श्रोताओं ने सराहा. इसमें सहभागी गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक सदाबहार गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं को रिझाया.

सीताबर्डी स्थित अमृतभवन मे शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम के आयोजक तुषार रंगारी थे. कार्यक्रम में निलेश वैरागडे ने ‘तू इस तरहा मेरी जिंदगी में’, ‘तेरे जैसा यार कहा, किशोरी गणवीर ने ‘दम मारो दम’, ‘पिया तोसे नैना लागे रे’, तुषार रंगारी ने ‘याद आ रहा प्यार’, ‘हम्मा हम्मा’, विजय कपाले ने ‘ओ हंसिनी’, नरेश कावळे ने ‘यु तो हमने लाख हसी देखे है’, प्रशांत सहारे ने ‘रंग बरसे’, सागर मधुमटके ने ‘भोले ओ भोले’, देखा ना हाय रे सोचा ना हाय रे’ आदी गीत प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं की तालिया ली. इसके साथ ही जय जय शिवशंकर, मै से मीना से ना साखी से, गली गली में फिरता है, गाता रहे मेरा दिल, सारे शहर में आपसा कोई नही, एक मै और एक तू, यार बिना चैन कहा रे, कोरा कागज था ये मन मेरा, जाने जा ढुंढता फिर रहा, दुनिया में लोगों को, हम तुम्हे इतना प्यार करेंगे, छैया छैया, बेखुदी में सनम, एक रास्ता है जिंदगी, आजा आजा मैं हुं प्यार तेरा, लेकर हम दिवाना दिल, चुम्मा चुम्मा दे दे आदी गीतों के साथ आरडी बर्मन ने गाये हुए समंदर में नहाके, दिल लेना खेल है दिलदार का, मेहबुबा मेहबुबा आदी गीत भी गायक कलाकारों ने बहोत अच्छे से पेश किये. इसमें आनंद राज आनंद, जया धाबेकर, विजय कपाले, संजीवनी बुटी, निकिता जोशी, नागेश कावळे, उज्वला बोरकर, प्रशांत बोरकर, रूपाली, गजानन भोयर इन गायक कलाकारों ने अच्छी साथसंगत निभायी. इन गायकों को महेंद्र ढोले और चमूने वाद्योंद्वारा अच्छी साथ दी. कार्यक्रम का संचालन आनंद राज आनंद ने बहोत अच्छा किया. कार्यक्रम को श्रोताओं का अच्छा प्रतिसाद मिला.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नमाद महाविद्यालयात मुलींसाठी तीन महिन्याचे कराटे प्रशिक्षण शिबीर

Sun Mar 24 , 2024
गोंदिया :- मुलींना स्वतःचे संरक्षण स्वतः करता यावे, शारीरिक दृष्ट्या सक्षम व्हाव्यात या हेतूने गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित येथील नटवरलाल माणिकलाल दलाल महाविद्यालयात तीन महिने कालावधीचे कराटे प्रशिक्षण शिबीर राबविण्यात येत असून त्याची सुरुवात नुकतीच करण्यात आली. गोंदिया शिक्षण संस्थेचे मार्गदर्शक प्रफुल पटेल, अध्यक्षा वर्षा पटेल, सचिव राजेंद्र जैन, संचालक निखिल जैन यांच्या मार्गदर्शनात व प्राचार्या डॉ. शारदा महाजन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com