नागपूर :- सौसर श्री राम सेवा समिति पांचवी टेकडी समिति द्वारा त्रिदिवसीय व्दादश ज्योतिर्लिंग प्राणप्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिवस पर शोभायात्रा एवं कलश यात्रा समिति के सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके के निवास से नगर भ्रमण कर शिवराम पांचवी टेकड़ी पहुंची शोभायात्रा को जगह-जगह शिव भक्तों ने स्वागत सत्कार किया भारत माता चौक विट्ठल
सिविल लाइन हनुमान मंदिर में फूलों की वर्षा की गई बेरड़ी पंधराखेडी की डिंडी ने पूरे नगर को शिवमय कर दिया था शोभा यात्रा का समापन भवानी माता मंदिर में हुआ तत्पश्चात समस्त शिवभक्त कार्यक्रम स्थल शिवराम टेकड़ी राम पथ गमन पहुंचकर पूजा आराधना की शाम 5:00 बजे से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंदरचंद डागा जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड कार्यक्रम के मुख्य यजमान बनकर तीन दिवसय ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह की आधारशिला रखेंगे इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक सुधा इंदरचंद डागा ब्रजकिशोर महेश्वरी अनिल देशमुख नरेश गोयल नरोत्तम पटेल राजू जायसवाल सोनबा जी झाडे रोहित ठाकुर एडवोकेट रवी शंकर धुर्वे नपा उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे अतुल जुननकर युथ ऑफ सौसर के गोपाल कोठे हेमंत हिवरकर पंकज रंगारे किशोर भांनगे बाबूजी वृक्षमित्र अरुण ठाकरे पार्षद प्रशांत ठाकरे विशाल डोंगरे परिवर्तन ग्रुप के सदस्य एवं समस्त शिवभक्त उपस्थित थे।