नागपुर :- गांधी शांति मिशन के द्वारा नागपुर सराफा असोसिएशन, श्री जैन सेवा मंडल नागपुर के सहयोग से अगस्त क्रांति दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन बुधवार की सुबह सेंट्रल एवेन्यू स्थित गांधी पुतले से हुआ. टांगा स्टैंड होते हुए इतवारी शहीद चौक पहुंची. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व दीपक जव्हेरी, दिलीप गांधी, सुरेश डायमंड के नेतृत्व में निकली. महात्मा गांधी की प्रतिमा को तहसील पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनोद पाटिल, कारगिल युद्ध के विजेता दिलीप सूर्यवंशी, यातायात पुलिस निरीक्षक नंदा मनगटे, पूर्व पार्षद मनोज चापले ने माल्यार्पण कर यात्रा शुभारंभ किया. प्रमुख अतिथि के रूप में एसीपी शालिनी शर्मा, खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, निवृत्त न्यायाधीश एस एन डोणगावकर, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के महामंत्री नितिन नखाते, अमरस्वरूप परिवार के प्रमुख मनीष मेहता, सतीश जैन पेंढारी, कर्नल दिलीप सूर्यवंशी, नरेश जैन, शिशिर तुपटे, राजेश रोकडे प्रमुखता से उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया. दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया. पन्नालाल देवडिया हाईस्कूल, प्रकाश हाईस्कूल, विद्यावती देवडिया हाईस्कूल के छात्रों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. प्रस्तावना में मुख्य संयोजक दीपक जव्हेरी ने बताया गत चौदह वर्षो से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं. समारोह का संचालन दीपक जव्हेरी, मनोज बंड ने किया. अभिनंदन पत्र का वचन मनोज जैन ने किया. देश के प्रहरियों को अतिथियों के हस्ते अमरस्वरूप तिरंगा अवार्ड देकर सम्मान किया गया. इस अवसरपर एसीपी शालिनी शर्मा ने कहा पुलिस को सहयोग बनाए रखे, स्वंतत्रता में जिन्होंने बलिदान किया उन्हें भूले नहीं.
समारोह की सफलता के लिए संयोजक डॉ. संतोष मोदी, सुरेश आग्रेकर, पुरुषत्तोम कावले, शरद मचाले,अभय शहाकार, चंद्रनाथ भागवतकर, संजय टक्कामोरे, महेंद्र कटारिया, अभय जैन, अनिल मालोकर, सनत जैन, प्रकाश मारवडकर, प्रशांत सवाने, जगदीश गिल्लरकर, मधु मटके, सुमत लल्ला, ललित जैन, कृष्ण मोहोड, मुकेश जैन, मधुकर राउत, अशोक रामटेककर, मनीष त्रिभुवनकर, नामदेव नागोरे, राजेंद्र चांडक, जयकिशन शर्मा, कमल बज, बाहुबली पलसापुरे, दिनेश पारेख, विजय उदापुरकर, प्रशांत मानेकर, सोनू सिंघई, मनीष गिल्लरकर, डॉ. रिचा जैन, संध्या जैन, छाया जैन, अनामिका मोदी, रेशमा जैन, रजनी जैन, नीता जैन, डॉ. किरण मोहता आदि ने प्रयास किया.