लोधी समाज सावनेर द्वारा अमर वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 191 वीं जयंती बड़े हर्षोल्हास से मनाया गया । |

सावनेर – 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 191 वीं जयंती के अवसर पर लोधी समाज,सावनेर शहर के गांधी पुतला स्थीत पुरातन श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण मे शहर के समस्त लोधी समाज बांधवोने एकत्रीत होकर विरांगना राणी अवंतीबाई जयंती हर्षोल्हास से मनाया गया ।

वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म लोधी राजपूत समुदाय में 16 अगस्त1831 को ग्राम मनकेहणी, जिला सिवनी के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था। वीरांगना अवंतीबाई लोधी की शिक्षा दीक्षा मनकेहणी ग्राम में ही हुई।अपने बचपन में ही इस कन्या ने तलवारबाजी और घुड़सवारी करना सीख लिया था। लोग इस बाल कन्या की तलवारबाजी और घुड़सवारी को देखकर आश्चर्यचकित होते थे।

वीरांगना अवंतीबाई बाल्यकाल से ही बड़ी वीर और साहसी थी। जैसे-जैसे वीरांगना अवंतीबाई बड़ी होती गयीं वैसे-वैसे उनकी वीरता के किस्से आसपास के क्षेत्र में फैलने लगे।

 

ऐसी ही 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की एक वीरांगना हैं रानी अवंतीबाई लोधी जिनका योगदान ने देश की रक्षा के लिए आन्दोलन करते हुए अंग्रेजों को धूल चटाकर अपना सर्वस्व न्योछावर करके 20 मार्च 1858 को अपने प्राणों की आहुति दे दी।

उनके इस बलिदान एवं जयंती मे अमर वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित, पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित और केक काट कर जयंती समारोह का शुभारंभ लोधी समाज, सावनेर की ओर से किया गया तथा 16 अगस्त 2022  को ऐसी आर्य वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के 191 वीं जन्म-जयंती पर उनको शत्-शत् नमन् और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

स्वातंत्र दिनाच्या अमृत महोत्सव दिना निमित्त डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक येथे ध्वजारोहण संपन्न...

Tue Aug 16 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कामठी –  स्वातंत्र दिनाच्या अमृत महोत्सव दिना निमित्त विश्विविख्यात ड्रॅगन पॅलेस टेम्पल परिसरीतील डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक व संशोधन केंद्र येथे सोमवार दिनांक 15 ऑगस्ट 2022 रोजी सकाळी 7:30 वाजता ओगावा सोसायटीच्या अध्यक्षा व ड्रॅगन पॅलेस टेम्पल च्या प्रमुख आदरणीय सुलेखा कुंभारे यांच्या शुभ हस्ते ध्वजारोहण करण्यात आले. या प्रसंगी  अजय कदम, अशपाक कुरेशी, अफजल अंसारी, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com