– 937 परीक्षाएं होंगी
– 3 लाख छात्र बैठेंगे
– 200 केंद्र अनुमानित
नागपुर :- गर्मी अपना असर दिखा रही है. अप्रैल में पारा 40 डिसे पार कर चुका है.मई में गर्मी की तीव्रता और बढ़ जाएगी. इस भीषण गर्मी में परीक्षाएं छात्रों की परेशानी बढ़ाएगी. आरटीएम नागपुर विवि की ग्रीष्म सत्र की परीक्षाएं मई के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी.
कोरोना काल से ही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का टाइमटेबल बिगड़ गया है. शुरूआत के दो वर्ष आनलाइन परीक्षाएं ली गई. लेकिन जैसे ही कालेज शुरू हुये, विवि आफलाइन मोड में आ गया. शीत सत्र की परीक्षाएं कालेजों में ही हुई. अब ग्रीष्म सत्र की परीक्षाएं विवि द्वारा ली जाएगी. फिलहाल शीत सत्र की कुछ परीक्षाएं चल रही है. माह के अंत तक सभी परीक्षाएं खत्म हो जाएगी. इसके बाद विवि द्वारा ग्रीष्म सत्र परीक्षाओं की तिथि घोषित की जाएगी. अनुमानित शेड्यूल के अनुसार मई के पहले या फिर दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं ली जाएगी. परीक्षा के लिए अलग-अलग कालेजों में केंद्र बनाए जाएगे.
दो शिफ्ट में होंगे एक्जाम
विवि द्वारा ग्रीष्म सत्र में कुल 937 परीक्षाएं ली जाएगी. इनमें नियमित छात्रों की संख्या करीब 2.5 लाख होगी. रिपिटर की संख्या करीब सवा लाख होगी. मई के महीने में विवि 200 केंद्रों में दो शिफ्ट में परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है. इसके बावजूद गर्मी छात्रों के लिए रोडा बन सकती है. मई में पारा 45 डिसे से अधिक भी हो सकता है. शहरी भागों में कालेजों में पंखों की तो व्यवस्था होती है, लेकिन मई के महीने में पंखे भी गर्म हवा फेंकते हैं. जहां कूलर भी काम नहीं करते वहां छात्रों को पंखे की गर्म हवा में परीक्षा देना पड़ेगा.