सूरत में गैस रिसाव ( leak) ; 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत, 25 की हालत गंभीर

गुजरात – गुजरात के सूरत में गुरुवार सुबह एक बड़ा गैस रिसाव( leak)  हुआ. सचिन क्षेत्र में विश्व प्रेम डाइंग प्रिंटिंग मिल के पास एक गैस टैंकर के लीक होने से चार मिल कर्मियों की मौत हो गई। 25 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक है।

प्रिंटिंग मिल में गैस रिसाव( leak) से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात टैंकर चालक ने मिल के पास नाले में जहरीला रसायन डाल दिया था. इसी बीच जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। नतीजतन, पास की एक प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी गोलीबारी की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गैस रिसाव में दम घुटने से चार लोगों की मौत हुई है.

इससे पहले, गुजरात के अहमदाबाद में एक कपड़ा कारखाने में एक रासायनिक अपशिष्ट टैंक की सफाई करते समय चार श्रमिकों की मौत हो गई थी। यह हादसा अहमदाबाद के ढोलका में चिरिपाल ग्रुप की बड़ी फैब्रिक यूनिट में हुआ। हालांकि हादसे में गैस रिसाव के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं, फिर भी हम जांच करेंगे-मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

Thu Jan 6 , 2022
पंजाब – पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा में सेंध लगाकर लौट गए. प्रधानमंत्री मोदी के संरक्षण में की गई इस गलती के बाद देशभर में सियासत गरमा गई है. गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से कारण स्पष्ट करने को कहा। इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com