सफल रहा नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

– कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर लिया गया शहर अल्पसंख्यक मेडावा

– 11/12/2023 के हल्ला बोल मोर्चा में उमड़ेंगे लाखो कार्यकर्ता – नाना पटोले

नागपूर :-महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आमदार डॉ.वाजहत मिर्जा के आदेश अनुसार महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आमदार नाना पटोले और नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आमदार विकास ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृृत्व में नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग नियुक्ति पत्र वितरण समारोह लिया गया जिसमे नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सभी नव नियुक्त पद अधिकारियो को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया और सोमवार को होने वाले हल्ला बोल मोर्चा को लेकर भी अहम चर्चा की गई..

कार्यक्रम कि प्रस्तावना भाषण वसीम खान ने दिया जिसमे उन्होंने अपने राजनैतिक संगर्ष के बारे में बताया और कहा की महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आमदार नाना  पटोले एव महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आमदार डॉ.वाजहत मिर्जा और नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आमदार विकास ठाकरे ने मेरे कंधो पे जो जिम्मेदारी दी उससे बखुभी निभाने की बात कही और आने वाला 2024 में राष्ट्र और प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार लाना हैं उसके लिए संघटन को समय देने की अपील अपने नवनियूक्त पदाधिकरी से कि.. नाना पटोले ने अपने भाषण में सभी पदाधिकारियों से बुथ लेवल पे मजबूती लाने की बात कही और वसीम खान के कामों की प्रशंशा की, साथ ही कहा 11/12/ 2023 के हल्ला बोल मोर्चा में लाखो कार्यकर्ता उमड़ेंगा कहा,डॉ वाजाहत मिर्जा ने सभी पदाधिकारियों को वसीम खान के कांधे से कांधा मिलाकर साथ देने की बात कही शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दि और वसीम खान को बडी संख्या में कारायकर्ताओ को जमा करने के लिए धन्यवाद कहा..

समारोह में पूर्व मंत्री डॉ अनीस अहमद, राष्ट्र प्रवक्ता अतुल लौंडे, युवक कांग्रेस महासचिव बंटी शेड़के ,प्रदेश व्यापारी अध्यक्ष अतुल कोटेचा,कांग्रेस नेता गीरीश पांडव ने भी अपने भाषण में खान के कार्यों कि प्रशंसा कि और अल्पसंख्यक मोर्चा को मजबूती देने की बात कही, मंच पे प्रमुख रुप से पूर्व पर्षद रमेश पौनेकर,रमन पैगवार,अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष सय्यद ओवेश कादरी ,अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष रमन कलवाले, पूर्व पार्षद आयशा उईके,नेहा निकोसे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नाश नुसरत अली,शहर उपाध्यक्ष बाना बकोड़े,वाहतुक अध्यक्ष रवि पाटील,नाजिम, ताजुद्दीन आदि उपस्थित थे,मंच संचालन अबु बकर खान ने किया.

अतिथियों का सत्कार संघटन सचिव नाजु भाई, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अशीष दीक्षित, मंजीत सिंह, आसिफ़ शेख़,फीरोज खान व आदि ने किया आभार व्यक्त ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम ने किया ,कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबू खान, सय्यद अद्दू,साहिल खान, राकेश निकोसे,शरीफ दीवान,अमन सिंग बामरा,शुभम सोनटके,इमरान, दानिश बाबा, जिशान,अलाउद्दीन अंसारी, जैद,मोहित, राजु अंसारी,सीतीज साखरे, सरफराज, मुजाहिद खान, मोनू पटेल,नेहाल, तौकीर,सलीम शाह, जुबैर, शकील और क्रिश्चियन कामुनिटी व आदि ने साथ दिया!!

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

GEN-SPHERE 2.0 – Career Fair at DPS MIHAN

Mon Dec 11 , 2023
Nagpur :-Under the aegis of GEN-SPHERE 2.0, Career fest was organised in DPS MIHAN. GEN-SPHERE, a platform that provides career guidance to students through the expertise of professionals from different fields; a ‘Career Fair’ was conducted for the students of Grade VIII to XI on Saturday, 9 December 2023. The school organized a career fest in collaboration with experienced professionals […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!