नागपूर :-नागपुर बिलासपुर के दौरान वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन पर गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर खिड़की के कांच पुरे थे इसलिए अब आरपीएफ 12 अप्रैल मार के आस पास वाले गांव में विशेष जन जागृति की जा रही है तथा पथराव करने वालों की कढ़ाई से खोज शुरू है।
बंदे भारतीय संपूर्ण भारतीय बनावट की इंजन सहित ट्रेन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 नवंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया था इस ट्रेन को गोंदिया दुर्ग राजनांदगांव रायपुर से चार स्टॉपेज है फिर पहले दिन इस मार्ग पर लगभग 22 स्टेशनों पर इस ट्रेन को रोककर स्वागत किया गया था पहले दिन सड़क के दोनों और लोग ट्रेन देखने खड़े थे उन्हें नए ट्रेन की उत्सुकता थी परंतु 14 दिसंबर को नागपुर से निकली वंदे भारत पर भिलाई पावर हाउस के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया इसमें एग्जीक्यूटिव कोच की खिड़की की काठी परंतु कोई भी पत्थर यात्रियों को लगा नहीं इस तरह बाहर से पथराव करने से जान ओ खतरा या गंभीर रूप से घायल होने की घटना है इसके पूर्व घटी है वरिष्ठ अभिनेता डॉ श्रीराम लागू के पुत्र की ऐसी ही ट्रेन की खिड़की से लगे पत्थर से जान गई थी कुछ वर्ष पूर्व आहू बैतूल का एक युवक नागपुर से ट्रेन से बस से सफर कर रहा था अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन की दिशा में फेंके पत्थर से उसकी आंख को चोट पहुंची थी।
@ फाईल फोटो