– दिनदयाल नगर में तीन गिरफ्तार
नागपुर :-पॉश इलाके दिनदयालनगर के पडोले चौक में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है. क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है.
पडोले चौक स्थित माघ अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर कुछ महीने पहले लोटस स्पा खुला था. पुलिस को सूचना मिली कि वहां स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने शुक्रवार शाम को एक डमी ग्राहक वहां भेजा. जैसे ही उसने इशारा किया, पुलिस हरकत में आ गई. वहां तीन लड़कियां मिलीं. पुलिस ने उसे बचाया. पुलिस ने स्पा के मालिक और निदेशक मोहम्मद अल्ताफ अंसारी उर्फ अब्दुल सत्तार (25), जयताला बस स्टॉप के पास , ईश्वर उर्फ इशांत सुधीर घोरपड़े (21) सुभाषनगर और आशा अशोक पाटिल उर्फ स्नेहा वीरेंद्र सौंदारकर (3०, शांतिनाथ सोसायटी, जयताला को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से मोबाइल फोन जब्त किये गये. आरोपी गरीब लड़कियों को पैसों का लालच देकर उनसे यौन संबंध बनाता था. तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.