स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर छापा

– दिनदयाल नगर में तीन गिरफ्तार

नागपुर :-पॉश इलाके दिनदयालनगर के पडोले चौक में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है. क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है.

पडोले चौक स्थित माघ अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर कुछ महीने पहले लोटस स्पा खुला था. पुलिस को सूचना मिली कि वहां स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने शुक्रवार शाम को एक डमी ग्राहक वहां भेजा. जैसे ही उसने इशारा किया, पुलिस हरकत में आ गई. वहां तीन लड़कियां मिलीं. पुलिस ने उसे बचाया. पुलिस ने स्पा के मालिक और निदेशक मोहम्मद अल्ताफ अंसारी उर्फ अब्दुल सत्तार (25), जयताला बस स्टॉप के पास , ईश्वर उर्फ इशांत सुधीर घोरपड़े (21) सुभाषनगर और आशा अशोक पाटिल उर्फ स्नेहा वीरेंद्र सौंदारकर (3०, शांतिनाथ सोसायटी, जयताला को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से मोबाइल फोन जब्त किये गये. आरोपी गरीब लड़कियों को पैसों का लालच देकर उनसे यौन संबंध बनाता था. तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

दलित पॅंथर चे नितिन गडकरींना समर्थन जाहीर

Sun Apr 7 , 2024
– महाराष्ट्र प्रदेशचे अध्यक्ष सुखदेव (तात्या) सोनवणे नागपूर :- लोकसभा निवडणुकी संदर्भातील दलित पॅंथर संघटनेच्या व दलित पॅंथर पार्टीच्या वतीने भारताचे विकास पुरुष व केंद्रिय सार्वजनिक बांधकाम मंत्री, देशाचे रस्ते विकास व महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी यांना सक्रिय जाहीर समर्थन व पाठिंबाचे आवाहन पत्र परिषदेमध्ये दलित पॅंथरचे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव ( तात्या ) सोनवणे यांनी केले आहे. यावेळी मंचावरील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!