भावपूर्ण गीतों के साथ राजेश खन्ना को श्रद्धांजली 

-स्वरसाधना म्यूजिकल ग्रुप का ‘ये लाल रंग’ शो
नागपुर – अपने अभिनय से अपने फैन्‍स के चहेते बने बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना को स्वरसाधना म्यूजिक ग्रुप ने उनकी जयंती पर श्रद्धांजली अर्पित की । गायकों ने राजेश खन्ना पर फिल्माए गए दर्देभरे व भावपूर्ण गीतों का प्रदर्शन कर राजेश खन्ना उनकी यादें ताजा की ।
स्वरसाधना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बुधवार को विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन, मोरभवन, सीताबर्डी के मधुरम सभागार में ‘ये लाल रंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शो को प्रशांत भंगारे ने प्रस्‍तुत किया जबकि इसकी संकल्पना सुनील आर गजभिये  की थी । मोहम्‍मद हाफीज,  डी. डी. मेंडुलकर, रवींद्र शिंह जानेवार, इंजि .सगदेवे , आनंद भगत , महेंद्र क्षीरसागर ,  तथा बी. जी. निंदेकर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे । गायक दीपक मांगलेकर, पुष्‍पलता भोर, संगीता गावंडे, प्रशांत भिंगारे, मनिष राय ने भाग लिया।
कटी पतंग में ‘जिस गली में तेरा घर’ इस गीत को अरविंद उपाध्याय, मंगेश पटले, कृष्णा जनवारे, मनोज विश्वकर्मा, सुभाष वानखेड़े और पंकज यादव ने अपनी वाद्यों के जरिये बेहतरीन ढंग से शुरुआत कर शो की शुरुवात की । प्रशांत भिंगारे ने जिन्दगी कैसी है पहेली, एक अंधेरा लाख सितारे जैसे गीतों का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसके बाद दीपक मंगलेकर ने जीवन से भरी, मेरे नैनार सावनो भादो, ये लाल रंग, तुने मुझे जो जख्‍म का प्रदर्शन किया। बांसुरी के माधुर्य ने गीतों को चार चांद लगा दिए। मनीष राय ने मै शायर बदनाम, जब दर्द नही था ये गीत जबकि राजू गोयल ने डोली में बिठायके कहार, हमसे का भूल हुई प्रस्तुत किये। दीपक मंगलेकर द्वारा गाये गए गीत जिंदगी का सफर के साथ शो का समापन हुआ । कार्यक्रम का मंच संचालन गायक राजू गोयल ने किया। साउंड तथा लायटिंग व्‍यवस्‍था पांडे मामा ने संभाली जबकि रवि साने ने वीडियो व्‍यवस्‍था संभाली ।
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

जटपूरा व पठाणपूरा गेटसह वस्त्यांची नावे बदलण्याचा प्रस्ताव मनपाच्या आमसभेत नामंजूर

Fri Dec 31 , 2021
चंद्रपूर : शहरातील जटपुरा गेट, पठाणपुरा गेट या ऐतिहासिक वास्तूंच्या नावासह वस्ती आणि रस्त्यांची जातीवाचक नावे बदलून नवीन नावे देण्यासंदर्भातील प्रस्ताव चंद्रपूर शहर महानगरपालिकेच्या सर्वसाधारण सभेने नामंजूर केला. मनपाच्या राणी हिराई सभागृहात 30 डिसेंबर रोजी महापौर राखी कंचर्लावार यांच्या अध्यक्षतेखाली आमसभा पार पडली. यावेळी उपमहापौर राहुल पावडे, स्थायी समिती सभापती संदीप आवारी,  अतिरिक्त आयुक्त विपीन पालीवाल यांची उपस्थिती होती. शहरातील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com