– सो रहा महानगरपालिका,स्मार्ट सिटी,नेशनल हाईवे,यातायात पुलिस प्रशासन
नागपुर :- एक तरफ शहर को स्मार्ट बनाने का ढिंढोरा पीट-पीट कर सरकारी राजस्व का मनमानी खर्च किया जा रहा तो दूसरी ओर रखरखाव करने में असमर्थ और लापरवाह प्रशासन इस तरह के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने में असमर्थ साबित हो रहा हैं.
विडम्बना यह है कि सफेदपोश सत्ताधारी भी इस अवैध खर्च के प्रति अपनी ENERGY लगाने में पूरी ताकत झोंक देते है और बाद में इस प्रकार के ग़ैरकृत को मूक बंद कर बढ़ावा देते रहते हैं.
पागलखाना चौक से केलवद तक नेशनल हाईवे की रोड जरूर है,लेकिन मनपा,यातायात पुलिस,स्मार्ट सिटी का दायरा भी उल्लेखनीय है,जिस पर उक्त प्रकार के ग़ैरकृत उन्हें खुलेआम चिढ़ा रहे हैं.
NHAI का सुचना फलक नाम का
फ्लाईओवर के नीचे आशियाना बनाकर अतिक्रमण कर कई परिवार फलफूल रहे ,जिसकी जानकारी NHAI विजिलेंस टीम को होने के बावजूद,उन्होंने सुचना फलक लगाकर खुद का पल्ला झटक लिया।