बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन के लिए थैलेसीमिया बाल सेवा योजना में सिकलसेल रोगियों को भी शामिल किया जाएगा – गडकरी

नागपूर :-सफल निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन की उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए, मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में एक महत्वपूर्ण उत्सव मनाया गया। विशिष्ट कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल की चेयरपर्सन टीना मुनीम अंबानी, प्रमुख अभिनेता जैकी श्रॉफ, सिकलसेल मिशन भारत सरकार के सदस्य डॉ. विंकी रुघवानी, सीएसआर कोल इंडिया लिमिटेड की प्रमुख रेनू चतुर्वेदी, जास्मिन मजेथिआ, कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक संतोष शेट्टी, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन विभाग के प्रमुख डॉ. शांतनु सेन उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलन कर की गयी।

कार्यकारी निदेशक संतोष शेट्टी ने प्रस्तावना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के तहत की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। डॉ. शांतनु सेन ने बाद में अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन यूनिट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, और जीवन बचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान एक मार्मिक क्षण वह था जब थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के एक लाभार्थी बच्चे को मंच पर आमंत्रित किया गया था। अपने दिल में कृतज्ञता के साथ, बाल लाभार्थी ने अपने माता पिता के साथ साथ नितिन गडकरी, डॉ. विंकी रुघवानी और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल को धन्यवाद दिया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने भाषण के दौरान अस्पताल के अथक प्रयासों और मिली शानदार सफलता की सराहना की। यह महत्वपूर्ण कदम स्वास्थ्य सेवा में बदलाव लाने और जीवन बचाने की अस्पताल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है ऐसा उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन के लिए थैलेसीमिया बाल सेवा योजना में सिकलसेल रोगियों को भी शामिल किया जाएगा।

थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रत्येक थैलेसिमिया मेजर रोगी को १० लाख रूपये बोन मेरो ट्रांसप्लानटेशन के लिए उपलब्ध किये जाते है। इसकी पहल डॉ. विंकी रूघवानी द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आवेदन के माध्यम से की गयी थी। नितिन गडकरी ने कोल इंडिया लिमिटेड को सिफारिश की व तुरंत इस निधि को मंजूरी मिल गयी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. विंकी रूघवानी ने थैलेसीमिया बाल सेवा योजना में सिकलसेल रोगियों को भी शामिल करने का अनुरोध नितिन गडकरी से किया।

थैलेसीमिया रोग के बारे में जागरूकता पैदा करने में जैकी श्रॉफ के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया।

उस मौके पर कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल की चेयरपर्सन टीना मुनीम अंबानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पारडी - पुनापूर येथील स्मार्ट सिटी अतंर्गत रस्त्याचे काम प्रभावित करणारे बांधकाम हटविले, मनपा, स्मार्ट सिटी आणि पोलिस विभागाची कारवाई 

Wed Nov 22 , 2023
नागपूर :- नागपूर स्मार्ट सिटी अंतर्गत मौजा पारडी – पुनापूर – भरतवाडा येथे नगर रचना परियोजना अतंर्गत सुरू असलेले रस्त्याचे बांधकाम प्रभावित करणारे 14 बांधकाम पैकी 10 बांधकाम मंगळवारी (ता.२१) नागपूर महानगरपालिका, नागपूर स्मार्ट अँड सस्टेनेबल सिटी डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. आणि पोलिस विभाग यांच्या संयुक्त कारवाईतून हटविण्यात आले. कारवाईच्या दरम्यान काही नागरिकांनी स्वत: आपले बांधकाम हटविण्याचे कबुल केले.  यावेळी नागपूर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!