नागपुर :- वर्धमान नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में 1 मई से 7 मई तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन यजमान नारायण रौनक मनियार परिवार की ओर से किया गया है। कथा का सरस वर्णन कथा व्यास डॉ. संजयकृष्ण सलिल महाराज भक्तों को कराएंगे। कथा का समय दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक रखा गया है। भागवत के प्रथम दिवस आज 1 मई को भव्य मंगल कलश यात्रा सुबह 9 बजे 121, वर्धमान नगर, राधाकृष्ण मंदिर के पास से निकलकर कथा स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुँचेगी। पश्चात श्रीमद्भागवत माहात्म्य, कुन्ती स्तुति, भीष्म स्तुति की कथा होगी। सभी से शोभायात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।
श्रीमद्भागवत कथा की शोभायात्रा आज
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com