कन्हान में शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह शुरू 

कन्हान :- मनुष्य अपने दुःखों का कारण जाहर खोजता है। जबकि यदि वो अपने भीतर झांके तो उसे पता चलेगा कि वो स्वयं ही अपने दुःखों का सबसे बड़ा कारण है। अपने दैनिक आचरण में अहम नहीं, बल्कि समर्पण अति आवश्यक है, इसके सहारे ही वो अपने जीवन को सफल बना सकता है। तिल संकष्ट चतुर्थी महोत्सव पर श्री गणेश मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में जबलपुर से पधारी भागवताचार्य रिचा गोस्वामी ने अपनी मधुर वाणी में भगवतप्रेमियों को भक्तिरस में डुबो दिया। पहले दिन सिद्धी विनायक मंदिर से मंगल कलश एवं पोथी यात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर वापस कथा स्थल पहुंची। शोभायात्रा इतनी विशाल थी कि कन्हान यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। गरबा नृत्य और शिव तांडव नृत्य को देखने विशाल जन समुदाय उमड़ पड़ा। पुलिस निरीक्षक विलास काले के साथ समाजसेवी वर्धराज पिल्ले एवं टीम ने व्यवस्था चाक चौबंध करने में अहम भूमिका निभाई। विधायक आशीष जैस्वाल ने भी शोभायात्रा में शामिल होकर धर्म के प्रति अपनी गहरी रुचि का परिचय दिया। शोभायात्रा मागों पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा स्वागत एंव शीतपेय का वितरण किया जा रहा था। गायत्री परिवार कामठी का योगदान अहम रहा। समिति के अध्यक्ष राजू राठी, दिलीप जैस्वाल एवं शैलेश झेंडे ने सभी भक्तप्रेमियों से भागवत कथा का आनंद लेने की अपील की हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

स्वच्छ भारत अभियान : प्लास्टिक विरुध्द मनपाची धडक कारवाई

Tue Jan 3 , 2023
नागपूर :- स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सोमवारी (ता.2) 1 प्रतिष्ठानांवर कारवाई करून 5 हजार रुपयांचा दंड वसूल केला. मनपा आयुक्त तथा प्रशासक राधाकृष्णन बी. यांच्या मार्गदर्शनात सतरंजीपूरा झोनच्या उपद्रव शोध पथकाद्वारे प्रतिबंधित प्लास्टिक पिशवी संदर्भात 1 प्रतिष्ठानांवर कारवाई करून 5,000/- रुपयांचा दंड वसूल करण्यात आला तसेच 1 किलो प्लास्टिक जप्त करण्यात आले.उपद्रव शोध पथकाने प्लास्टिक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com