नागपुर :- श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा संघ द्वारा मंगलवार को सुबह श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थयात्रा मुंबई-हावड़ा मेल से रवाना हुई. संघपति दिलीप शांतिलाल जैन के नेतृत्व में 200 यात्रियों का जत्था तीर्थंकरों मोक्षस्थली का दर्शन कर 8 जनवरी को नागपुर लौटेगा.
नागपुर रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों का पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला से समाज की अनेक संस्थाओं ने स्वागत कर तीर्थयात्रा की शुभकामना दी. इस पूरे पहाड़ियों की 27 कि. मी. वंदना सभी भक्त करते हैं. जैनों 20 तीर्थंकरों की मोक्षस्थली हैं. यहां यहां कण कण पवित्र हैं. धार्मिक पवित्र तीर्थस्थल होने से प्रतिदिन भक्त दर्शन के लिए आते हैं. यात्रा के संघपति दिलीप शांतिलाल जैन का स्वागत कर अभिनंदन किया गया. इस वर्ष यात्रा का 22 वा वर्ष हैं. श्री दिगंबर जैन परवार मंदिर ट्रस्ट, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर सैतवाल जैन मंदिर, श्री दिगंबर जैन युवक मंडल, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था, अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच, ज्ञानोदय सेवा संघ, गांधी शांति मिशन आदि संस्थाओं ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया. संयोजन समिति के सदस्य शरद मचाले, शशिकांत बानाइत, कुलभूषण डहाले, प्रशांत सवाने, ललित जैन, महेंद्र जैन, धवन जैन आदि यात्रा की व्यवस्था में सहयोग कर रहे है.
रेल्वे स्टेशन पर प्रकाश मारवडकर, दिलीप शिवनकर, डॉ. नरेंद्र भुसारी, सोनू सिंघई, अमोल भुसारी, अविनाश शहाकार, अतुल महात्मे, सुधीर सिनगारे, विशाल चानेकर, जगदीश गिल्लरकर, प्रशांत भुसारी, हरीश हिकावत, उमेश फुलंबरकर, राजेंद्र सोनटक्के, सुनील आगरकर, श्रीकांत तुपकर, अभय बेलसरे, निलेश विटालकर, नीरज पलसापुरे, रितेश जैन, धीरज बंड, प्रमोद भागवतकर, चंद्रनाथ भागवतकर, राकेश पंडित, राजेंद्र बंड, विनोद गिल्लरकर, पराग पोहरे, संयम भुसारी आदि उपस्थित थे.