– रामदेव बाबा जन्म स्थान से लाई गई ध्वजा
नागपुर :- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामदेव बाबा का जन्म उत्सव 16 सितंबर को धूमधाम से श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोर शोर से जारी है।
मंडल के संयोजक ओम प्रकाश भैया ने बताया कि 16 सितंबर को सुबह 7.30 बजे लकडगंज के पुरातन श्री रामदेव बाबा मंदिर से विशाल पैदल विशाल ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी जो गिट्टीखदान के श्री रामदेव बाबा टेकड़ी पहुंचेगी। इसके लिए रामदेव बाबा जन्म स्थान रामदेवरा से ध्वजा सतीश अग्रवाल, संगीता अग्रवाल द्वारा लाई गई है। पैदल ध्वजायात्रा में बाबा का प्रतिहारी दल, बैंड होगा और शहर के भजन सम्राट श्याम शुभम ग्रुप की ओर से बाबा के भक्तिमय भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। मार्ग पर भक्त परिवार यात्रा स्वागत करेंगे। तयारी के लिए बैठक का आयोजन हिवरी नगर में किया गया। बैठक अध्यक्षता नारायण मर्दा ने की। उन्होंने बताया कि यात्रा का यह 21वां वर्ष है। यात्रा के पश्चात भक्तों की वापसी के लिए नि:शुल्क बस व्यवस्था की गई है.
मुख्य रूप से बैठक में सुरेंद्रचंद्र खंडेलवाल, विनोद चांडक, सुनील भूतड़ा, गजानन अग्रवाल, विनय मारोठिया, एड.अनिल सावल,सतीश अग्रवाल, संजय राठी, विजय मूंधड़ा, प्रदीप भूतड़ा, रवि अग्रवाल, धीरज लोया, दीपक बागड़ी, दिनेश राठी,प्रदीप गोयल, नवीन अग्रवाल, हरीश बियाणी, उमाशंकर पालीवाल, लीलासिंग पटेल, अशोक बडोला, केतन दवे, शेखर पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।