नागपूर :- श्री कुन्दकुन्द दिगम्बर जैन स्वाध्याय मंडल ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय जैन युवा एवं महिला फेडरेशन नागपुर के तत्वावधान में आयोजित एवं स्वर्गीय राधाबाई गणपतराव मारवडकर परिवार के विशेष सहयोग से आयोजित 24 वे सामूहिक बाल संस्कार शिविर का अभूतपूर्व उद्घाटन दिनांक 28 मई को सुबह 8 बजे श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर नेहरू पुतला इतवारी नागपुर में 1008 श्री भगवान महावीर के पूजन पाठ के साथ संपन्न हुआ!
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष जयकुमार देवड़िया, सचिव अशोक जैन के साथ कमेटी के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही! शिविर हेतु राजस्थान के आमंत्रित विद्वान डॉ संजय शास्त्री मध्यप्रदेश राघोगढ़ से पधारे पण्डित अशोक मांगुलकर के साथ ही अखिल भारत मे प्रथितयश पण्डित डॉ राकेश शास्त्री की उपस्थिति मंगलकारी रही!
आज करीब 225 शिविरार्थी बच्चो की उपस्थिति रही जो कि पिछली साल की तुलना में बढ़ के रही! शिविर के विशेष सहयोगी मारवडकर परिवार द्वारा कमलाकर के नेतृत्व में सभी शिविरार्थी बच्चो को ताम्र धातु के मेडल दे के स्वागत किया गया!
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए श्री महावीर विद्या निकेतन के संयोजक पण्डित सुदर्शन शास्त्री ने कहा के यह शिविर महाराष्ट्र प्रान्त एवं मध्यप्रदेश में एकसाथ 31 जगह पर लगा है, एवं इसके लिए विद्या निकेतन के प्राचार्य पण्डित विनित शास्त्री, पण्डित श्रुतेष सातपुते, पण्डित रविन्द्र महाजन, पण्डित भूषण विटालकर, पण्डित अतिशय शास्त्री के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के युवा एवं महिला मंडल के सभी महिलाये पिछले 2 महीने से प्रयासरत रही है!
यह शिविर रविवार 4 जून 2023 तक चलेगा जिसमे बच्चे जैन धर्म की प्रारंभिक शिक्षा से एवं जैन धर्म की समृध्द परंपरा से अवगत होंगे.