नागपुर :- श्री दिगंबर जैन नि:सही संस्थान के 2024–2027 की कार्यकारिणी गठीत करने हेतू भुतपुर्व अध्यक्ष सुरेश आग्रेकर एवं मंत्री सुमत जैन लल्ला के मार्गदर्शन में 2024–2027 के लिए अध्यक्ष एवं मंत्री का चुनाव संपन्न कराया गया. चुनाव निर्वाचन अधिकारी दिलीप राखे को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
चुनाव प्रक्रिया में सतीश जैन पेंढारी को अध्यक्ष और विजय उदापुरकर को मंत्री पद के लिए निर्विरोध बहुमत से नियुक्त किया गया।
सभा की शुरुवात नवकार महामंत्र से हुई। मंचपर शरद मचाले, राजु सिंघवी, दिलीप राखे, सुरेश आग्रेकर उपस्थित थे। प्रास्ताविक सुरेश आग्रेकर, आभार प्रदर्शन सुमत जैन लल्ला ने किया। मंच संचालन विजय उदापुरकर ने किया।
सभा में सुनील जैन पेंढारी, अनिल जैन चूड़ीवाले, अजीत ढालावत, कमलेश सिंघवी,दिनेश जोहरापुरकर, देवेन्द्र आग्रेकर, किशोर मेंढ़े, परेश डाखोरे, जगदीश गिल्लरकर, निलेश घ्यार, कमल बज, प्रदीप शहाकार, सुरज जैन पेंढारी, चंद्रनाथ भागवतकर, परिमल खेड़कर, अभय जैन, विजय भागवतकर उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारीयोने संस्थान की प्रगती एवं रक्षा का आश्वासन देकर सभा को आश्वासित कर सभा का आभार व्यक्त किया।