श्री गुजराती समाज ने किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन 

नागपुर :- महाराष्ट्र व गुजरात राज्य के स्थापना दिवस पर श्री गुजराती समाज व श्री महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल के संयुक्त तत्वावधान में 5 मई को श्री गुजरात भवन, वर्धा रोड में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डा. तनवीर मिर्जा, डॉ. राजेन्द्र धकने व समाजिक कार्यकर्ता राजेश नायक उपस्थित थे । सभी ने अपने व्यक्तव में सराहनीय कार्य की प्रशंसा की व भविष्य मे सभी रक्तदाताओं को आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क रक्त देने का संकल्प दोहराया। रेनबो मेडीनोवा डाईग्नास्टिक लैबोरेटरी ने रक्तदान कार्य में सहयोग प्रदान किया। इस शिविर में कुल 42 लोगों ने रक्तदान किया। सर्वाधिक रक्तदान करने वाले प्रेरणादायी नागरिकों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।

इस शिविर को सफल बनाने में श्री महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल व गुजराती समाज नागपुर के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पारेख , श्री गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष व चिकित्सा समिति के संयोजक डा. जयंती चोटाई, श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र करिया, उपाध्यक्ष त्रय प्रो. आर डी मेहता, दीपक कल्यानी, राजेश वसानी, सचिव प्रदीप भाई रुखीयाना, सह सचिव त्रय हरेश भाई पटेल, डा. वीणा बेन तलाविया, अशोक पोरिया, कोषाध्यक्ष प्रो. इन्दिरा बेन शाह , निवर्तमान अध्यक्ष अधि.राजेश शाह, नरेंद्र दावडा, कविता शाह, विक्रम वोरा, भरत नाग्रेचा, गिरीश सूबा, सतीश राजानी, सत्येन लोधाया,अमरीश मेहता, महेश छाबिया ने अथक प्रयास किया । मंच संचालन प्रदीप रुखीयाना ने, आभार प्रदर्शन डा. वीणा तलाविया ने किया ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपा आयुक्तांनी केली अंबाझरी तलाव येथील कामाची पाहणी

Wed May 8 , 2024
नागपूर :- अंबाझरी तलावावर सिंचन विभागाद्वारे सुरु असलेल्या कामाची मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांनी मंगळवारी (ता.७) पाहणी केली. या पाहणी दौऱ्यात सिंचन विभागाचे मुख्य अभियंता पवार, मनपाचे मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, डॉ. श्वेता बॅनर्जी, कार्यकारी अभियंता नरेश बोरकर, उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार, कार्यकारी अभियंता विजय गुरूबक्षाणी, सिंचन विभागाच्या अधीक्षक […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com