कोल्हापुर :-कोल्हापुर में जो घट रहा है, वो एकाध लोगों का काम नहीं है. ऐसी प्रवृत्तियों को सरकार उकसा रही है. राज्य में शांति कायम रखने की जिम्मेदारी सरकार की होती है, लेकिन इससे जुड़े लोग ही सड़कों पर उतरने लगे हैं. ऐसी हिंसक घटनाओं से कटुता पैदा करना सही नहीं है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इन शब्दों में शिंदे फडणवीस की बीजेपी-शिवसेना सरकार पर जम कर निशाना साधा. दूसरी तरफ बीजेपी नेता निलेश राणे ने ट्वीट कर शरद पवार को औरंगजेब का पुनर्जन्म कहा है.
बता दें कि कोल्हापुर में कुछ मुस्लिम युवकों ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस में औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी. इससे पहले रविवार को छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में कुछ लोगों ने औरंगजेब का पोस्टर लहराते हुए डांस किया था. इन घटनाओं का विरोध करते हुए हिंदुत्ववादी संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी और कोल्हापुर में आज (7 जून, बुधवार) विरोध मार्च का आयोजन किया था. कोल्हापुर प्रशासन ने तनाव की आशंकाओं को देखते हुए पहले ही 19 जून तक कोल्हापुर में जमावबंदी लागू की थी. हिंदुत्ववादी संगठनों ने भी औरंगजेब स्टेटस के विरोध में कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने बंद दुकानों पर पथराव किया. पुलिस ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठाचार्ज किया और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.