– गडकरी पहुंचे विज्ञान प्रेमियों के बीच, की हौसला अफजाई
– अपूर्व विज्ञान मेला में चौथे दिन भी रही बच्चों-अभिभावकों की भीड़
– आज अंतिम दिन
नागपुर – केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को अपूर्व विज्ञान मेला को भेंट दी. देश भर से आए अतिथियों और विज्ञान प्रेमियों के साथ ही शहर के विद्यार्थी, अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई. असोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक सायंस एजुकेशन, नागपुर महानगर पालिका और विज्ञान प्रसार, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया है.
गडकरी ने गरोबा मैदान स्थित शाला में प्रस्तावित सायंस सेंटर के काम में तेजी लाने के निर्देश मनपा शिक्षणाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर को दिए. उन्होंने कहा कि दो महीने के भीतर इसका काम शुरू हो जाना चाहिए. एआरटीबीएसई के सचिव सुरेश अग्रवाल ने अगले वर्ष विज्ञान मेला के रौप्य महोत्सव की जानकारी दी. इस अवसर पर वरिष्ठ गांधीवादी विचारक रघु ठाकुर, महानगर पालिका के शिक्षण सभापति दिलीप दिवे, क्रीड़ा सभापति प्रमोद तभाने, शिक्षणाधिकारी प्रीति मिश्रीकोटकर, पार्षद सुनील अग्रवाल, रूपा राय, उज्ज्वला शर्मा, कर उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, आर्किटेक्ट अश्विनी बोंदाडे, जांजगीर (छग) जिला भाजपाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, राज्य विज्ञान शिक्षण संस्था के निदेशक रवींद्र रमतकर, पूर्व संचालक नारायण जोशी प्रमुखता से उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत ब्रह्मानंद स्वाईं ने किया. अपूर्व विज्ञान मेला में तकनीकी सहयोग प्रदान करने वाले संजय देशभ्रतार का सत्कार श्री गडकरी के हाथों किया गया.
संजय देशभ्रतार का सत्कार
देशभ्रतार गत 24 वर्षों से देशभर में आयोजित विज्ञान मेला में प्रयोग निर्मित करने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. इस अवसर पर गडकरी ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित प्रयोगों के साथ ही देश भर से आए रिसोर्स पर्सन के प्रयोगों का जायजा लिया. इस अवसर पर गंगाप्रसाद ग्वालवंशी, ओमप्रकाश मिश्रा, मेला समन्वयक राजेंद्र पुसेकर की भी उपस्थिति रही.
बैटरी ऑपरेटेड साइकिल
विज्ञान मेला में श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय, महाल के विज्ञान शिक्षक सुभाष किरपाने द्वारा तैयार की गयी बैटरी चलित साइकिल का अवलोकन भी श्री गडकरी ने किया. किरपाने द्वारा तैयार की गयी यह साइकिल 12 वोल्ट की दो बैटरी से चलती है. श्री गडकरी ने इसमें उपयोग किये गये सामानों की जानकारी भी ली. एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद यह साइकिल 70 कि.मी. तक चलती है.
आज अंतिम दिन
रविवार को प्रदर्शनी का अंतिम दिन है। राष्ट्रभाषा परिवार द्वारा विज्ञान संबंधी पथनाट्य का प्रदर्शन किया जाएगा। विज्ञान मेला सुबह 11 से शाम 4 बजे तक राष्ट्रभाषा भवन परिसर (उत्तर अंबाझिरी मार्ग, आंध्र एसोसिएशन भवन के बगल में) में विद्यार्थियों, शिक्षकों और विज्ञान प्रेमियों के लिए शुरू रहेगा। प्रवेश निःशुल्क है।
-दिनेश दमाहे
9370868686