इलेक्टोरल बॉन्ड की डीटेल्स देने के लिए SBI ने मांगी 30 जून तक का समय..

सुप्रीम कोर्ट ने 6 मार्च तक मांगी थी जानकारी।

दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी डीटेल्स को जमा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा है.

SBI ने कहा है कि कोर्ट ने जो 3 हफ्ते का समय दिया था वह पर्याप्त नहीं है. SBI ने राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्येक चुनावी बॉण्ड के डीटेल्स का खुलासा करने के लिए 30 जून तक समय बढ़ाने का सोमवार को उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया. पिछले महीने अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने SBI को 6 मार्च तक निर्वाचन आयोग को डीटेल्स पेश करने का निर्देश दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना को रद्द करते हुए कहा कि यह संविधान के तहत सूचना, भाषण और अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने नामांकन बांड योजना के लिए चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना को रद्द करते हुए कहा कि यह संविधान के तहत सूचना, भाषण और अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने नामांकन बांड योजना के लिए चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

भरधाव वाहनाच्या धडकेत बिबट्याचा जख्मी.

Tue Mar 5 , 2024
नागपूर – नागपूर जिल्ह्यात सावनेर ते बोरगाव मार्गावरील भरधाव वाहनाच्या धडकेत बिबट्याचा जख्मी, अदासा बोरगाव गावाजवळ बिबट्या रस्ता ओलांडत होता यावेळी एका वाहन ने धडक दिली आणि बिबट्या जखमी होऊन रस्त्यावर पडला. यावेळी बिबट्याला रात्रीच्या सुमारास गर्दी झाली होती. यावेळी लोकांनी मोबाईल मध्ये फोटो आणि शूटिंग करण्यास सुरू केले आणि अचानक बिबट्याने डरकाळी फोडत उठून उभा राहिला आणि सर्व जण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com