नागपुर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में जारी सावन झूलोत्सव में बुधवार को टेकडी के गणेशजी एवं अष्टविनायक की बर्फ से निर्मित सुन्दर झांकी बनाई गई मानो जैसे टेकडी गणेशजी खुद विराजमान हुए।
15 अगस्त को झांकियों की श्रृंखला में नौका विहार, हरियाली द्वारकाधीश दर्शन, जादुई हांडी की प्रस्तुति की जाएगी |
मुख्य यजमान दीपचंद खंडेलवाल परिवार, मुरारीलाल अग्रवाल, विमल किमरजी, प्रह्लादराय अग्रवाल हैं। फूलसेवा, प्रसादसेवा यजमान रुक्मिणी देवी गुप्ता परिवार, रामभगत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,राकेश जोशी , विवेक गोयल, गोपाल केडिया, धर्मेश वेद, पीताम्बर अग्रवाल परिवार, कैलाश गुप्ता, कमलेश ठवकर, महेश सराफ, प्रेम घई, उमेश माहेश्वरी, पूनमचंद मालू, प्रेम निर्दोष बुधराजा , जगदीश पुरोहित, विमल सारडा, संजय सुरजन, रामावतार गोयल हैं।
संयोजक मुरारीलाल अग्रवाल, सहसंयोजक मुकेश खंडेलवाल, नारायण सारडा ने भक्तों से झांकी दर्शन लाभ लेने का निवेदन किया है|