सर्वजातीय व हलबा समाज परिचय सम्मेलन 28 को नितिन गडकरी के हाथों होगा उद्घाटन.

नागपुर :- स्व.दशरथजी पूंजाजी केदारे बहुउद्देशीय शैक्षणिक सेवाभावी संस्था संचालित हलबा समाज मैरिज ब्यूरो की तरफ से प्रथम सर्वजातीय अखिल भारतीय तथा 26 वा हलबा समाज वर – वधू परिचय सम्मेलन 28 अक्टूबर को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे के कविवर्य सुरेशभट सभागृह रेशिमबाग में आयोजित किया गया है । सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी के हाथों होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुभाष कोटेचा करेंगे । जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक विकास कुंभारे, कृष्णा खोपडे, प्रवीण दटके, टेकचंद सावरकर, पूर्व उपमहापौर मनीषा कोठे, शंकरराव गायधने, जयपाल ताकोते,अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट, पूर्व नगरसेवक जितेंद्र कुकडे, मोरेश्वर सोरते, समीक्षा चकोले, गीता पराते, चेतना जाधव, किशोर उमरेकर, चंद्रशेखर नगरधनगर मुख्य अतिथी के रूप मे उपस्थित रहेंगे । सम्मेलन में सर्व जातीय मैरिज ब्यूरो के संचालकों का सत्कार किए जाने की जानकारी संस्था के अध्यक्ष भास्कर केदारे ने पत्रपरिषद में दी । उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में देशभर से लगभग 250 या 300 विवाह योग्य युवक- युवतियां अपने पालकों के साथ शामिल होगी । उन्होंने बताया कि, हर वर्ष सम्मेलन की पुस्तिका प्रकाशित की जाती थी लेकिन इस वर्ष युवक- युवतिओ की जानकारी व्हाट्सएप पर दी जाएगी । केदारे ने बोगस मॅरिज ब्यूरो वालों से सावधान रहने की अपील भी इस दरम्यान की ।

संमेलन मे गडकरी के हातो केदारे द्वारा लिखी पुस्तिका हलबा संदेश का विमोचन किया जायेगा |

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सलाई आणि घोगरा महादेव नदीच्या काठावरील गावाच्या परिसरात राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सांख्यिकी आणि कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय , भारत सरकार , तर्फे स्वच्छता मोहिमेचे केले आयोजन

Wed Oct 26 , 2022
पारशिवनी :- राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ( क्षेत्र संचालन विभाग ) , नागपुर यांनी तालुकाचे गावात स्वच्छता मोहीम आयोजित केली. यात सलाई आणि घोगरा महादेव (पारशिवनी) येथे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ( क्षेत्र संचालन विभाग ), सांख्यिकी आणि कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय , भारत सरकार , नागपूर यांनी पारशिवनी तहसील अंतर्गत ग्राम सलाई आणि घोगरा महादेव नदीच्या काठावरील गावाच्या परिसरात स्वच्छता मोहिमेचे आयोजन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com