कोदामेंढी :- यहा से तकरीबन 8 ते 10 किमी अंतरपर शुर नदिके किनारे पर बसे सिरसोली गट ग्रा. पं. अंतर्गत सिरसोली व वायगांव यह दो गाव आते है.मौदा तहसील की बहुतांश ग्रा. पं. पानीपुरावठा करनेवाले कुए नदितठपर बनाए है .लेकिन पिछले कई वर्षोसे नदिसे रेतीका सतत उत्खनन होनेसे पाणी का स्तर निचली स्तर पर जा रहा है.
अनेक गावाेमे धुपकाले मे तीव्र पाणी टंचाई की स्थिति रहती है.ऐशी स्थिति अपने गाव मे नही आनी चाहिए इसलिए दो वर्षपूर्व सरपंच पदपर चूनकर आते ही , गाव किणारे से बहने वाली नदीके रेती उत्खननपर कड़क बंदी लाई , इसलिए गाव का पाणी का स्तर धुपकाले मे भी जादा निचे नही गया.गाव मे हर घर जल योजना का अमल करणे के बाद भी ग्रामवासियोको मुबलक पाणी मिल रहा है,ऐसी जानकारी सिरसोली गट ग्रा. पं. के क़ानून का परिपूर्ण ध्न्यान रखनेवाले तड़फदार सरपंच विनोद कारेमोरे ने दी.