– मंगलवारी जोन क्षेत्र में अंधेरगर्दी चौपट राजा कहावत चरितार्थ हो रही
नागपुर :- इस जोन में जितने भी जमादार,निरीक्षक और वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी सह अधिकारी है सब कचरे से जेब गर्म करने में लीन है। कोई कचरा करने के एवज में रोजाना,तो कोई साप्ताहिक,तो कोई मासिक उगाही कर PM मोदी की स्वच्छ भारत का सपना/संकल्पना पर पानी फेर रहे है। इन सभी को मनपा प्रशासक अभिजीत चौधरी का संरक्षण प्राप्त है।
मंगलवारी जोन अंतर्गत साफ सफाई के नाम पर हजारी घोटाला सबसे ज्यादा चर्चित है,लगभग रोजाना सफाई कर्मियों की घड़ी से छेड़छाड़ हो रही। इसकी आड़ में कई काम पर आते ही नही,कई देर से आते और जल्दी जाते और कई वर्षो से एक ही पद ,एक ही विभाग/क्षेत्र में तैनात है क्योंकि उन्हें मोदी पक्ष के नगरसेवकों का संरक्षण प्राप्त है,कुछ तो नगरसेवकों अर्थात अब पूर्व नगरसेवक हो गए उनके घरों में रोजाना ड्यूटी बजाते देखा जा सकता है,इनकी रोजाना की जरुरते ये सफाई कर्मी ग्राहक रूपी दुकानदारों/प्रतिष्ठानों के वसूल कर पूरी कर रहे है।
इन्हीं सब कारणों से नागपुर स्वच्छता के मामले में पिछड़ा हुआ है। ऐसे ही शहर का प्रतिनिधित्व नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस कर रहे है इसलिए लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ा विरोध का सामान करना पड़ा,कांटे की टक्कर की वजह एकमात्र है भाजपा उम्मीदवार सह नेता की कथनी और करनी में बड़ा फर्क
! Video 1@ https://youtu.be/sVYtDgAZi8M?feature=shared
Video 2@ https://youtu.be/5M6599Wjwpg?feature=shared