नागपुर :-महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता ने देश की गुप्त जानकारियां पाकिस्तान से शेयर की हैं. नाना पटोले ने डीआरडीओ डायरेक्टर प्रदीप कुरुलकर को आरएसएस कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप में फंसे पाकिस्तान को गुप्त जानकारियां देने वाले जिस शख्स को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है वे प्रदीप कुरुलकर आरएसएस के कार्यकर्ता थे. इसके बावजूद संघ इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से क्यों बच रहा है?
नाना पटोले ने दावा किया है कि कुरुलकर के परिवार की चार पीढ़ियां संघ से जुड़ी रही हैं. नाना पटोले ने यह बयान गुरुवार (18 मई) को नागपुर में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. नाना पटोले ने कहा कि, ‘संघ के कार्यकर्ता प्रदीप कुरुलकर देश की जानकारियां पाकिस्तान को दे रहे थे यानी इसका मतलब हम यही निकाल सकते हैं कि संघ में ही देश की बर्बादी का प्लान तैयार हो रहा था.’