नागपुर – पूर्व कॅबिनेट मंत्री डॉ. अनिस अहमद ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को प्रतिनियुक्ती सौपी । जिसमे उपराजधानी नागपूर की शान एवं ऐतिहासिक धरोहर का जीर्णोद्धार , सौंदर्यीकरण , नूतनीकरण फुटाला तालाब कि धरती पर होना चाहिये ऐसी मांग की , २०१८ को गांधीसागर तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिये ३१.५४ करोड का पहला प्रस्ताव मंजूर हुआ था । लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मामला अटक गया था । तालाब कि सुरक्षा दिवार समेत अन्य कामो के पुरा होते अब प्रस्तावित मास्टर प्लान मे भारी बदलाव का निर्देश मिला ।
डॉ. अनिस अहमद ने कहा , पिछले साल तालाब का पाणी खाली किया गया । लेकिन तालाब कि सफाई के दौरान मलबे को देढ मीटर अधिक साफ करने कि आवश्यकता है । सुरक्षा दिवार कि तालाब के भितर कि निव भी पुरी तरह जर्जर पायी गयी है । महानगर पालिका ने २२ अगस्त २०२२ को राज्य सरकार को संशोधित प्रस्ताव भेजा जिसमे अत्याधुनिक ब्रिज , फाऊंटेन एवं म्युझिकल शो , टाटा पारसी स्कुल से पागे उद्यान तक नये पाथवे और ४०० आसन क्षमता के ऑडिटिरियम , सुरक्षा दिवार कि बाहरी आर्च आदी अन्य सुविधाओ के लिये १८.२८ करोड कि अतिरिक्त निधी कि मांग कि है ।
डॉ. अनिस अहमद ने कहा, निधी के अभाव से काम रुक गया तो अधिक समस्या निर्माण हो सकती है । नागपूर के लोगो के लिये राज्य सरकार कि तरफ से गांधीसागर तालाब का जीर्णोद्धार तोफा होगा । फुटाला तालाब कि धरती पर गांधीसागर तालाब का जीर्णोद्धार होना चाहिये । उन्होने कहा अगर महानगर पालिका मे क्षमता न हो तो मेट्रो के साथ मिलकर इस काम को पुरा करे ताकी नागपूर कि ऐतिहासिक धरोहर का जतन तथा संरक्षण हो ।