नागपूर फुटाला तालाब की धरती पर गांधीसागर तालाब का जीर्णोद्धार करे – डॉ.अनिस अहमद

नागपुर – पूर्व कॅबिनेट मंत्री डॉ. अनिस अहमद ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को प्रतिनियुक्ती सौपी । जिसमे उपराजधानी नागपूर की शान एवं ऐतिहासिक धरोहर का जीर्णोद्धार , सौंदर्यीकरण , नूतनीकरण फुटाला तालाब कि धरती पर होना चाहिये ऐसी मांग की , २०१८ को गांधीसागर तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिये ३१.५४ करोड का पहला प्रस्ताव मंजूर हुआ था । लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मामला अटक गया था । तालाब कि सुरक्षा दिवार समेत अन्य कामो के पुरा होते अब प्रस्तावित मास्टर प्लान मे भारी बदलाव का निर्देश मिला ।

डॉ. अनिस अहमद ने कहा , पिछले साल तालाब का पाणी खाली किया गया । लेकिन तालाब कि सफाई के दौरान मलबे को देढ मीटर अधिक साफ करने कि आवश्यकता है । सुरक्षा दिवार कि तालाब के भितर कि निव भी पुरी तरह जर्जर पायी गयी है । महानगर पालिका ने २२ अगस्त २०२२ को राज्य सरकार को संशोधित प्रस्ताव भेजा जिसमे अत्याधुनिक ब्रिज , फाऊंटेन एवं म्युझिकल शो , टाटा पारसी स्कुल से पागे उद्यान तक नये पाथवे और ४०० आसन क्षमता के ऑडिटिरियम , सुरक्षा दिवार कि बाहरी आर्च आदी अन्य सुविधाओ के लिये १८.२८ करोड कि अतिरिक्त निधी कि मांग कि है ।

डॉ. अनिस अहमद ने कहा, निधी के अभाव से काम रुक गया तो अधिक समस्या निर्माण हो सकती है । नागपूर के लोगो के लिये राज्य सरकार कि तरफ से गांधीसागर तालाब का जीर्णोद्धार तोफा होगा । फुटाला तालाब कि धरती पर गांधीसागर तालाब का जीर्णोद्धार होना चाहिये । उन्होने कहा अगर महानगर पालिका मे क्षमता न हो तो मेट्रो के साथ मिलकर इस काम को पुरा करे ताकी नागपूर कि ऐतिहासिक धरोहर का जतन तथा संरक्षण हो ।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

जी-२० आंतरराष्ट्रीय परिषदेच्या निमित्ताने नागपूरची प्रभावी प्रतिमानिर्मिती करणार विविध प्रशासकीय यंत्रणांकडून नियोजन

Fri Nov 11 , 2022
नागपूर :- देशात पुढील वर्षी आयोजित होणाऱ्या जी-२० या राष्ट्रसमुहांच्या आंतरराष्ट्रीय परिषदेच्या आयोजनात नागपूरचाही सहभाग राहणार असून आज विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी यांच्या प्रमुख उपस्थितीत झालेल्या बैठकीत याबाबतच्या पुर्वतयारीचे नियोजन करण्यात आले. या परिषदेच्या निमित्ताने आंतरराष्ट्रीय स्तरावर उपराजधानीची आकर्षक पध्दतीने प्रतिमानिर्मिती (ब्रॅंडींग) करण्यासाठी विविध प्रशासकीय यंत्रणा विविध पातळ्यांवर प्रयत्न करणार आहेत. विभागीय आयुक्त कार्यालयात झालेल्या या बैठकीस महापालिका आयुक्त राधाकृष्णन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Verified by MonsterInsights