रामटेक :- नागपुर जबलपुर महामार्ग स्थित खुमारी आर.टी.ओ. चेक पोस्ट पर एक कंटेनर से मवेशी की अवैध वाहतुक करते हुऐ रामटेक पुलीस स्टेशन के पुलीस उपनिरीक्षक कार्तीक सोनटक्के ने 22 फरवरी को रात्री के गस्ती दरम्यान तिन आरोपीं के साथ 36 मवेशी पकड़े.
आरटीओ चेक पोस्ट खुमारी में कंटेनर क्रमांक एम एच 04 एच.डी.9569 में अवैध तरीकेसे मवेशी ले जा रहे थे. आरोपी के नाम शोयब शहजाद अहमद वर्ष 27 वर्ष राहणार ओरय्या उत्तर प्रदेश, महेश परसराम गौधरे वय 22 वर्ष राहणार लालबर्रा जिल्हा बालाघाट मध्य प्रदेश व जाहीर खान अब्दुल गणी वय 26 वर्ष राहणार लालबर्रा जिल्हा बालाघाट मध्य प्रदेश है. कंटेनर में काले रंग के 35 हेले प्रत्येकी दस हजार रुपये के हिसाब से 350000 रुपये व एक 15000 रुपये की भैस व कंटेनर दस लाख रुपये ऎसी कुल 13 लाख लक्ष 65 हजार रुपये का माल जब्त किया। पुलीस ने अधिनियम 1960 कलम 11 ( 1 ) (अ) (ड) ( इ ) ( फ ) ( आय ) के तहत मामला दर्ज किया. यह कार्यवाही उपविभागीय पोलीस अधिकारी आशित कांबले व पुलीस निरीक्षक हृदयनारायण यादव के मार्गदर्शन में पुलीस उपनिरीक्षक कार्तिक सोनटक्के, पोलीस शिपाई नितेश डोक्रीमारे , पोलीस शिपाई गोपीचंद बेंद्रे , विशाल सावरकर , निलेश बिसन ने की.