राज ठाकरे को औरंगाबाद में कर्फ्यू के बीच मिली सभा की अनुमति, लेकिन शर्तें लागू

मुंबई – महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर पहले ही सरकार को अल्टीमेटम दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं ।

लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को औरंगाबाद में रैली की अनुमति मिल गई है। कड़ी शर्तों के साथ 1 मई को ठाकरे को सांस्कृतिक क्रीड़ा मैदान मंडल मैदान में बैठक की इजाजत दे दी है। खास बात है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने औरंगाबाद में कर्फ्यू का ऐलान किया था। ऐसे में ठाकरे की रैली पर संशय के बादल नजर आने लगे थे।

औरंगाबाद पुलिस की ओर से 9 मई तक पाबंदियां लगाई गई थी। खास बात है कि महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर पहले ही सरकार को अल्टीमेटम दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा के पाठ की बात कही थी।

1 मई को सभा दोपहर 4.30 बजे से लेकर 9.45 तक आयोजित हो सकेगी और आयोजन स्थल और समय नहीं बदला जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिक अपने आप ही अनुशासित रहेंगे। साथ ही यह भी जरूरी है कि बैठक के दौरान या बाद में किसी भी तरह के आपत्तिजनक नरेबाजी, दंगे या गलत व्यवहार न हो। कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों को पुलिस की तरफ से तय किए गए रास्तों से जाना होगा और लेन बदलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा शहर में प्रवेश के दौरान इन वाहनों को तय स्पीड लिमिट का पालन करना होगा।

सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम के आयोजन  स्थल पर अधिकतम 15 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। ज्यादा लोगों को आमंत्रित करने पर होने वाली असुविधा के लिए आयोजक ही जिम्मेदार होंगे। आयोजन के दौरान आर्म्स एक्ट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कोई भी हथियार, तलवार, विस्फोटक चीजों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।

सभा के दौरान इस बात को सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि किसी व्यक्ति या समुदाय का अपमान न हो। वहीं लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से वायु प्रदूषण नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के तहत 5 साल की जेल और 1 लाख रुपये जुर्माना हो सकता है। इनके अलावा भी पुलिस जांच, बैरिकेड, वाहन पार्किंग, यातायात समेत कई चीजों को लेकर नियम जारी किए गए हैं।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

भदंत गुणवर्धन बोधी यांचा प्रथम स्मृती दिन संम्पंन्न

Fri Apr 29 , 2022
संदीप कांबळे,कामठी कामठी ता प्र 29:- ग्रामीण क्षेत्रात धम्म प्रचार प्रसार करुण जनसामान्य लोकापर्यत धम्म पोहचविण्यात अग्रगण्य, बुद्ध बाबासाहेब यांच्या गितांना कवि गायक प्रबोधन कार आणी खडी़ विडीयो च्या क्यासेट महाराष्ट्र आणी अन्य प्रातात पोहचविण्याच्या दृष्टीने सिंहाचा वाटा असनारे भदंत गुणवर्धन बोधी यांच्या प्रथम स्मृती दिन निमित्त बौद्ध प्रशिक्षण संस्थान बुद्धभुमी महाविहार कामठी रोड खैरी येथे काल 28 एप्रिल ला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com