सदर ट्रैफिक विभाग के छत्रछाया में सड़कों पर दौड़ रहे प्राइवेट मारुती स्कूल वैन..

बिना फिटनेस और परमिट के बेखौफ दौड़ती रही स्कूल वैन..!

नागपुर में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, स्कूल वाहनों के नियमों का नही हो रहा है पालन…

नागपुर –  उपराजधानी नागपुर में ट्रैफिक विभाग से मधुर संबंध के चलते नियमो को तक पर रख कर स्कूली बच्चों को प्राइवेट मारुति वैन, मैजिक में ठूंस ठूंस कर बैठाए जाते है । बेखौफ चला रहे गैस किट लगी स्कूल वैन, न कार्रवाई का डर न ही बच्चों की परवाह खास कर सुबह 8 बजे  से दोपहर के करीब  2 से ३ बजे तक शहर के सदर, मनकापुर स्टेडियम चौक,कटोल रोड चौक और नागपुर शहर मे अधिकांश क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल लाना लेजाना करने वाले वाहनों का संचालन लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है । इन स्कूली वाहनों में बच्चों को क्षमता से अधिक ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है। जिस वैन में 8 लोगों के बैठने की क्षमता है, वैन चालक गाड़ियों में कम से कम 15 से 20 बच्चे ठूसकर भरे जाते हैं। जो बच्चों की जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चों को  स्कूल पहुचने के जल्दबाजी में  वाहनों चालकों की  तेज रफ़्तार के चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। खासतौर पर प्राइवेट स्कूल के बच्चों को लेजाने वाले मैजिक, मारुति वेन, ऑटो रिक्शा आदि की स्थिति बेहद खराब है। अगर किसी तरह की कोई घटना होती है तो विद्यालय प्रबंधन सबसे पहले अपनी जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ लेता है। हम आए दिन ऐसी घटनाओं को देखते एवं सुनते रहते है उसके बाद भी ट्रैफिक विभाग की चुपी समझ से परे है या नागपुर शहर की यातायात पुलिस विभाग किसी बड़ी घटना होने के बाद मैजिक, मारुति वेन, ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलने की रहा देख रहा है ।

@filephoto

 

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

यशवंत पंचायत राज अभियान पुरस्कारात कामठी पंचायत समितीचा गौरव

Mon Feb 5 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- प्रशासकीय व्यवस्थापन व विकास कार्यातील उत्कृष्ट योगदानासाठी कामठी पंचायत समितीला राज्य शासनाच्या 2022-23च्या यशवंत पंचायत राज अभियान पुरस्कार अंतर्गत विभाग स्तरीय पुरस्कारात कामठी पंचायत समितीने दुसरा क्रमांक पटकावला आहे तर वर्ष 2020-21च्या पुरस्कारात विभागातुन कामठी पंचायत समितीला तिसरा क्रमांक प्राप्त झाल्याने आज पाच फेब्रुवारी ला नागपूर येथील वसंतराव नाईक राज्य कृषी विस्तार व्यवस्थापन प्रशिक्षण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com