29 को प्रेरणा किड्स कार्निवाल का आयोजन

नागपुर :- प्रेरणा महिला संगठन द्वारा आगामी रविवार 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से 8 बजे तक रविनगर स्थित श्री अग्रसेन भवन मे प्रेरणा किड्स कार्निवाल का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।

अग्रवाल समाज की अग्रणी महिला संस्था द्वारा महिलाओं और बच्चों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से यह कार्निवाल कराया जा रहा है। प्रेरणा महिला संगठन की अध्य्क्ष एडवोकेट दीप्ति संदीप अग्रवाल ने बताया कि किड्स कार्निवाल मैं बच्चो के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

जिससे ड्राविंग कम्पटीशन,फायरलेस कुकिंग, फैंसी ड्रेस इत्यादि आयोजित है इसके अलावा विभिन्न प्रकार के गेम्स,जम्पर, टैटू, राइफल शूटिंग ,मैजिक शो रखा गया है जो बच्चों को लुभाने के लिए रहेंगे। अग्रवाल महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के घर उपयोगी वस्तु के स्टाल लगाय जा रहे हैं

संघटन की सचिव अंजू राजेश अग्रवाल ने बताया कि कार्निवाल मैं विभिन्न लजीज व्यञ्जनों के स्टाल भी लगाया गया है जिसका भी आनंद सभी ले सकते हैं।संघटन की कोषाध्यक्ष  मेघना दीपक अग्रवाल ने बताया कि किड्स कार्निवाल मैं 40 से अधिक स्टॉलों की बुकिंग हो चुकी है जिन महिलाओं को किड्स कार्निवाल मैं अपने स्टाल बुक करना हो वे दिनांक 26 जनवरी तक मोबाइल क्रमक 9970813539 व 9021161519 को सम्पर्क कर बुक करवा सकते हैं। प्रेरणा महिला संगठन के सभी सखियों ने समस्त अग्रवाल समाज से किड्स कार्निवाल मैं भाग लेने की अपील की है।

प्रेरणा किड्स कार्निवल के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संगठन की उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल व रजनी अग्रवाल सहसचिव अंकिता रूइया,निशा अग्रवाल,दीपशिखा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल,कॉर्डिनेटर किरण अग्रवाल,को कॉर्डिनेटर मंजू अग्रवाल व कार्यकारणी सदस्य अनिताअग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रेखा मेहड़िया, कविता केजड़ीवाल,मीना अग्रवाल, मोना अग्रवाल, दीपा अग्रयाल,पूजा चौधरी, प्रिया अग्रवाल कोमल अग्रवाल इत्यादि प्रयासरत हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वाहन चालकांना न्यायालयात बाजू मांडण्याची संधी देण्यात यावी - अखिल भारतीय ग्राहक चेतना मंच 

Sun Jan 22 , 2023
नागपूर :- रस्त्यावरील वाहतुकीची कोंडी, खड्डेमय रस्त्याची समस्या व नादुरुस्त सिग्नल, पोलिसांचे वाहतुक नियमन सोडून एकाच ठिकाणी झुंडीने फक्त हेल्मेट चालान फाडणे ईत्यादी बाबींवर पोलीस आयुक्तांनी लक्ष देणे गरजेचे असतांना चुकीच्या व सदोष दंड आकारणी केलेल्या वाहन चालकांना न्यायालयात आपली बाजू मांडण्यासाठी संधी न देता वाहने जप्त करण्याचा फतवा काढणे म्हणजे दबंगगिरी असून सामान्य जनतेला न्यायालयीन निर्णया पासून वंचित ठेवण्याचा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!