सौरभ पाटील, संवाददाता
पुराने रंजिश को लेकर हुई हत्या,आरोपियों को 25 तक पीसीआर
वाड़ी – शहर में हुए डब्बल मर्डर के चारो आरोपियों को वाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया।मंगलवार को कोर्ट के सामने खड़े किया कोर्ट ने चारों को 25 दिसंबर तक पीसीआर दिया।
आरोपीं रितीक उर्फ वाट्या रुपेश नाईक उम्र 21, गणेश नगर दाबा, अब्बास उर्फ आबू तय्यब खान उम्र 21 जयसंतोषी माँ हाऊसिंग सोसा. गिट्टीखदान,दिपक उर्फ बिट्टू लक्ष्मीप्रसाद बिसेन उम्र 20, व अनिकेत उर्फ मारी राकेश शेंद्रे उम्र 19 को गिरफ्तार किया गया।चारो के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज किया गया।
अमरावती महामार्ग पर वाडी पोलिस स्टेशन क्षेत्र के वडधामना स्थित जनता दरबार ढाबा के सामने दो युवको की निघृन हत्या की गई थी।
मृतक योगेश उर्फ तारा मेश्राम व मृतक महेश उर्फ सलमान गजभिए के साथ पुरानी रंजिश के कारण हत्या हुई।मृतक महुआ शराब लाने गोंडखैरी गए थे।लौटते वक्त हत्या की।
आरोपियों गिरफ्तार करना पुलिस के सामने बड़ा चैलेंज था।लेकिन कुछ ही घण्टे में डीसीपी अनुराग जेन, एसीपी प्रविण तिजाडे, पीआई प्रदीप रायण्णावर के मार्गदर्शन में डीसीपी रीडर पीएसआई गणेश मुंडे,पीएसआई विजेन्द्र नाचन,शिपाई सतीश यसनकर को जयताला बाजार से धरदबोचा၊
-गोंडखैरी में अवैध शराब बिक्री आज भी जोरो पर
गोंडखैरी गाव में आज भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक्री चल रही है।अवैध शराब व्यवसाय को लेकर ही हत्या हुई।
अवैध शराब तस्कर हमेशाही गोंडखैरी से भिवसनखोरी में मोवे कई शराब आने की जानकारी है।